KBC 17: दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के छुए पैर, बिग बी ने गले लगाकर किया स्वागत

दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के छुए पैर, बिग बी ने गले लगाकर किया स्वागत
X

KBC 17 के सेट पर पहुंचे दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर जीता दर्शकों का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

KBC 17 के सेट पर दिलजीत दोसांझ और अमिताभ बच्चन का दिल छू लेने वाला पल वायरल हो गया। दिलजीत ने शो पर पहुंचते ही बिग बी के पैर छुए, जिसके बाद अमिताभ ने गले लगाकर किया प्यार भरा स्वागत।

KBC 17: लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (KBC 17) के सेट पर इस हफ्ते एक बेहद भावनात्मक पल देखने को मिला। पंजाब के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जैसे ही मंच पर पहुंचे, उन्होंने होस्ट अमिताभ बच्चन के पैर छू लिए।

बिग बी ने तुरंत उन्हें गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया, और यह पल देखते ही दर्शकों की तालियां गूंज उठीं।

बिग बी ने गर्मजोशी से किया दिलजीत का स्वागत

शो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से कहा, “देवियो और सज्जनो, मिलिए पंजाब दा पुत्तर, दिलजीत दोसांझ से।”

दिलजीत ने झुककर उनके पैर छुए, जिसके बाद अमिताभ ने उन्हें गले लगाया। यह दृश्य देखकर दर्शक और फैंस दोनों ही भावुक हो गए। वीडियो में दिलजीत मुस्कुराते हुए कहते नज़र आए, “सत श्री अकाल सर,” और पूरा सेट तालियों से गूंज उठा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

KBC के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस खूबसूरत पल का वीडियो शेयर किया गया। कैप्शन में लिखा था, “देवियो और सज्जनो, कहते हैं कौन आ गया... KBC में दिलजीत दोसांझ !”

वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। एक यूज़र ने लिखा, “यह वह क्रॉसओवर है जिसकी हमें ज़रूरत थी।”

दूसरे फैन ने कमेंट किया, “दिलजीत ने पंजाबी कल्चर की असली झलक दिखाई, रेस्पेक्ट फॉर बिग बी।”

शो पर गाया ‘मैं हूं पंजाब’

शो में दिलजीत ने अपने फैंस को सरप्राइज़ देते हुए लाइव परफॉर्मेंस भी दी। उन्होंने अपना लोकप्रिय गाना ‘मैं हूं पंजाब’ गाया, जिसे सुनकर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। अमिताभ बच्चन भी उनकी एनर्जी और स्टेज प्रेज़ेंस से काफी प्रभावित नज़र आए।

दिलजीत दोसांझ के नए प्रोजेक्ट्स

दिलजीत फिलहाल कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। हाल ही में वे सान्या मल्होत्रा के साथ म्यूज़िक वीडियो ‘चार्जर’ में नज़र आए थे, जबकि मानुषी छिल्लर के साथ उन्होंने सॉन्ग ‘कुफर’ रिलीज़ किया है। वह जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल और वरुण धवन के साथ दिखाई देंगे।

इसके अलावा, दिलजीत अपने Aura World Tour 2025 पर हैं, जहां वे सिडनी, मेलबर्न, ऑकलैंड और बैंकॉक जैसे शहरों में लाइव परफॉर्म करेंगे।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story