Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ को बड़ा सम्मान, 'अमर सिंह चमकीला' के लिए एमी अवॉर्ड्स में हुए नॉमिनेट

दिलजीत दोसांझ को 'अमर सिंह चमकीला' के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2025 में नॉमिनेशन मिला।
Diljit Dosanjh: अपने सुरों से जलवा बिखेरने वाले सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ को इंटरनेशनल लेवल पर बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें हॉलीवुड के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में के लिए नॉमिनेट किया गया है। दिलजीत को उनकी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
दिलजीत ने इम्तियाज अली को दिया श्रेय
बताते चलें, एमी के लिए दिलजीत को पहली बार नॉमिनेशन मिला है। इस कैटेगरी की रेस में डेविड मिशेल, ओरिओल प्ला, और डिएगो वास्केज़ जैसे इंटरनेशनल कलाकारों शामिल हैं। 'अमर सिंह चमकीला' को सिर्फ दिलजीत की परफॉर्मेंस के लिए ही नहीं, बल्कि बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला है।
नॉमिनेशन की खबर मिलते ही दिलजीत ने फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली को क्रेडिट दिया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी इम्तियाज को टैग करते हुए लिखा- "ये सब आपकी वजह से हुआ है।"

बताते चलें, अमर सिंह चमकीला में दिलीजत दोसांझ ने दिवंगत पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला की भूमिका अदा की थी जो उनकी बायोपिक थी।
परिणीति चोपड़ा ने जताई खुशी
फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने भी इस मौके पर खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मुझे चमकीला टीम पर गर्व है।"

क्या है अमर सिंह चमकीला की कहानी
इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। ये 1980 के दशक के मशहूर पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है।चमकीला को 'पंजाब का एल्विस' कहा जाता थी। उनके बिंदास और बेबाक गानों ने उन्हें लोगों के बीच बेहद पॉपुलर बना दिया था। पंजाब के एक छोटे से कस्बे से निकले चमकीला ने इंटरनेशनल लेवल पर जाकर अपने गानों के जरिए लाखों दिलों पर जगह बनाई।
1988 में सिर्फ 27 वर्ष की उम्र में अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की हत्या कर दी गई थी। उनपर उनके गानों के जरिए अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया था, जिससे नाराज कुछ लोगों ने उनकी दिन दहाड़े हत्या कर दी थी।
इस फिल्म को इम्तियाज अली और साजिद अली ने लिखा था जो अप्रैल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
