दिलजीत दोसांझ ने Ind vs Pak मैच पर कसा तंज: बोले- 'सरदार जी 3' पहले शूट हुई, अब मैच खेले जा रहे'

Diljit Dosanjh (Photo- Instagram)
Diljit Dosanjh Video: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान 'सरदार जी 3' फिल्म को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप 2025 में हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर भी सवाल उठाए हैं।
दिलजीत ने कहा कि उनकी फिल्म 'सरदार जी 3' की शूटिंग इस साल फरवरी में पूरी हो गई थी, जबकि पहलगाम हमला अप्रैल में हुआ और उस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान का मैच खेला गया। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म को राजनीतिक घटनाओं से जोड़कर गलत तरीके से पेश किया गया।
दिलजीत का वीडियो वायरल
हाल ही में दिलजीत ने मलेशिया में अपना कॉन्सर्ट किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिलजीत भारतीय झंडे को सलाम करते दिखे। वह वीडियो में कहते हैं, “वो मेरे देश का झंडा है। मैं अहम मुद्दों पर कुछ कहूंगा।
दिलजीत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए कहा- “उस वक्त भी और आज भी, हम यही दुआ करते हैं कि आतंकियों को सख्त से सख्त सजा मिले। फर्क सिर्फ इतना है कि मेरी फिल्म की शूटिंग हमले से पहले हुई थी, जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच बाद में खेला गया।"
लगाया झूठी खबरें फैलाने का आरोप
दिलजीत ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा- “लोगों ने मुझे बदनाम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन पंजाबी और सिख कौम कभी देश के खिलाफ नहीं जा सकती। मेरे पास बहुत से जवाब हैं, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा। जिंदगी ने सिखाया है कि दूसरों की बातों का जहर अपने अंदर नहीं लेना चाहिए।
'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर था विवाद
बता दें कि फिल्म ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विरोध हुआ था। लंबे समय तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगी थी जिसे बाद में 27 जून को विदेशों में रिलीज की गई। ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई।
भारत-पाक के बीच तनाव और क्रिकेट मैच
पहलगाम हमले के बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई। इसके बाद भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया। वहीं इन दिनों एशिया कप 2025 में खेले गए भारत बनाम पाकिस्ताम मैच को सोशल मीडिया पर लेकर विरोध उठ रहा है।
