'बॉर्डर 2' से दिलजीत दोसांझ को हटाने की खबरें झूठीं: 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर संग काम करने पर उठी थी मांग

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे।
Border 2 Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ उनकी जोड़ी को लेकर कई फिल्म संगठनों और सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है। वहीं अब यह मांग भी तेज हो रही है कि उन्हें मोस्ट अवेटेड वॉर-ड्रामा 'बॉर्डर 2' से भी हटा दिया जाए। अफवाहें भी गर्म हैं कि दिलजीत को बॉर्डर 2 में दूसरे एक्टर से रिप्लेस किया जा सकता है। हालांकि अब इन अफवाहों में सच्चाई नजर नहीं आ रही हैं।
सूत्रों का दावा– 'नहीं होगा कोई बदलाव'
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से जुड़े सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल दिलजीत को बॉर्डर 2 से हटाने की कोई योजना नहीं है। एक सूत्र ने बताया, "अब तक फिल्म की 40 से 50 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। दिलजीत की कास्टिंग का ऐलान करीब 9 महीने पहले हुआ था, जब हालात सामान्य थे। ऐसे में इस स्तर पर किसी भी तरह का बदलाव संभव नहीं है।"
FWICE ने जताई आपत्ति
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लोइज (FWICE) ने 25 जून को फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अभिनेता सनी देओल को पत्र लिखकर दिलजीत के साथ काम न करने की अपील की थी। हालांकि, अभी तक इस पत्र का कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है। जब मीडिया ने फिल्म के निर्माता निधि दत्ता और भूषण कुमार से संपर्क करने की कोशिश की, तो इस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
सरकार से की शिकायत
इस बीच, शुक्रवार को FWICE ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र भेजा है, जिसमें बॉर्डर 2 की पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में शूटिंग के लिए दी गई अनुमति को रद्द करने की मांग की गई है। सूत्रों का मानना है कि फिल्म की टीम जल्द ही इस पूरे मामले पर आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।
