Sardaarji 3: हानिया आमिर संग फिल्म करने पर विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ; बोले- 'रिलीज से पहले ही सेंसर कर दिया?'

diljit dosanjh controversy over hania aamir sardaarji 3
X

दिलजीत दोसांझ

पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म सरदार जी 3 विवादों में फंस गई है। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Diljit Dosanjh Sardaarji 3: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन फिल्म से ज्यादा चर्चा उनके पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर हो रही है। हाल ही में दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर संकेत दिया कि उन्हें "रिलीज़ से पहले ही सेंसर कर दिया गया है।"

दरअसल, दिलजीत का यह बयान उनकी फिल्म ‘पंजाब 95’ को लेकर है, जो अभी तक भारत में रिलीज नहीं हो पाई है। फिल्म को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 127 कट्स की सिफारिश की थी, जिसे फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान और दिलजीत ने मानने से इनकार कर दिया। इस फिल्म की कहानी मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की जिंदगी पर आधारित है।


क्यों हो रहा है दिलजीत की फिल्म का विरोध?
हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत-पाक रिश्तों में तनाव बढ़ा है। इसी बीच दिलजीत द्वारा पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई। यहां तक कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत की फिल्मों पर भारत में बैन लगाने की मांग कर दी।

ओवरसीज रिलीज होगी सरदार जी 3
दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार जी 3’ 27 जून को ओवरसीज में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में दिलजीत के साथ हानिया आमिर और नीरू बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें दिलजीत एक भूत शिकारी के किरदार में नजर आएंगे। कहानी एक ऐसे घर के इर्द-गिर्द घूमती है जहां एक आत्मा को निकालने की जिम्मेदारी दिलजीत को दी जाती है। फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है। दिलजीत की इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा।

'पंजाब 95' का विवाद
पंजाब 95 दिलजीत दोसांझ की एक गंभीर विषय पर बनी फिल्म है, जो जसवंत सिंह खालड़ा की मानवाधिकारों के लिए लड़ाई और उनके लापता होने की रहस्यमयी कहानी को सामने लाती है। इस फिल्म का 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रीमियर होना था, लेकिन आखिरी समय में इसे बिना कोई कारण बताए लिस्ट से हटा दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story