Diljit Dosanjh: 'बॉर्डर 2' से नहीं हटाए गए दिलजीत दोसांझ, शूटिंग वीडियो शेयर कर अफवाहों पर लगाया विराम

बॉर्डर 2 से नहीं हटाए गए दिलजीत दोसांझ, शूटिंग वीडियो शेयर कर अफवाहों पर लगाया विराम
X
सरदार जी 3 विवाद के बाद दिलजीत की फिल्म से हटाए जाने की उड़ रही थीं अफवाहें, लेकिन अभिनेता ने सेट से वीडियो शेयर कर दी साफ़ तस्वीर।

Diljit Dosanjh: हाल ही में यह चर्चा तेज हो गई थी कि पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ को अपकमिंग वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' से बाहर किया जा सकता है। दावा किया जा रहा था कि उनकी जगह एमी विर्क को फिल्म में लिया जाएगा। यह सब विवाद दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग के बाद शुरू हुआ था। लेकिन अब इन तमाम अफवाहों पर खुद दिलजीत दोसांझ ने विराम लगा दिया है।

दिलजीत ने वीडियो से किया साफ़

बुधवार को दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर 'बॉर्डर 2' के सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आए। वीडियो में दिलजीत वैनिटी वैन से निकलते हुए, यूनिफॉर्म पहनते हुए और सेट पर डांस सीन की तैयारी करते दिख रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में 1997 की ओरिजिनल फिल्म 'बॉर्डर' का प्रसिद्ध गाना 'के घर कब आओगे' भी सुनाई देता है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बस इतना लिखा, ‘बॉर्डर 2’।

फैंस का मिला भरपूर समर्थन

वीडियो शेयर होते ही फैंस और सेलेब्स का प्यार उमड़ पड़ा। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने हार्ट इमोजी पोस्ट किया, वहीं एक फैन ने लिखा, "दिलजीत भाई हमेशा टॉप पर हैं।" कमेंट्स से साफ था कि दर्शक दिलजीत के साथ मजबूती से खड़े हैं।

क्या वाकई हटाए जा रहे थे दिलजीत?

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 'बॉर्डर 2' के मेकर्स दिलजीत को हटाकर एमी विर्क को फिल्म में लेना चाहते हैं। लेकिन एक मीडिया संस्थान के साथ बात करते हुए फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने साफ किया कि बॉर्डर 2 से दिलजीत को हटाने या बदलने की कोई योजना नहीं है। उनकी कास्टिंग लगभग नौ महीने पहले तय हो चुकी थी और आधी फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है। ऐसे में किसी नए कलाकार को लाना असंभव है।

'सरदार जी 3' के कारण उठी थीं आवाज़ें

दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा था। यह विवाद पहलगाम आतंकी हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद और भी संवेदनशील हो गया। हालांकि, फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हुई, लेकिन आलोचना के बाद दिलजीत के खिलाफ अभियान चलने लगा।

'बॉर्डर 2' में दमदार स्टारकास्ट

'बॉर्डर 2', 1997 की हिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है। इसे डायरेक्ट कर रहे हैं अनुराग सिंह। फिल्म में दिलजीत के साथ सनी देओल, वरुण धवन और आहान शेट्टी भी नजर आएंगे। दिलजीत पिछले साल सितंबर में इस प्रोजेक्ट से जुड़े थे और फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है।



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story