दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी: ‘No Entry 2’ से बाहर होने की खबरें झूठी, अनीस बज्मी संग शेयर किया वीडियो; देखें

दिलजीत ने की अनीस बज्मी और बोनी कपूर से मुलाकात, वीडियो वायरल
X

दिलजीत ने की अनीस बज्मी और बोनी कपूर से मुलाकात, वीडियो वायरल

दिलजीत दोसांझ ने अनीस बज्मी और बोनी कपूर के साथ बातचीत का एक वीडियो शेयर कर ‘No Entry 2’ छोड़ने की खबरों पर पूर्णविराम लगा दिया है। देखें वीडियो।

Diljit Dosanjh: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘नो एंट्री 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों कुछ खबरों में दावा किया गया कि दिलजीत ने फिल्म छोड़ दी है, लेकिन अब एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर उन खबरों को झूठा साबित कर दिया है। देखिए वीडियो।

दरअसल, बुधवार को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह फिल्ममेकर अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ नज़र आ रहे हैं। वीडियो में दिलजीत कहते हैं, “बज़्मी साहब कहानी सुना रहे हैं... मेरे फेवरेट डायरेक्टर हैं... और बोनी कपूर जी कह रहे हैं, इश्क दी गली विच नो एंट्री।”

इस खूबसूरत अंदाज़ में दिलजीत ने ना सिर्फ अपने ह्यूमर से दिल जीता, बल्कि यह भी साफ किया कि वह अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

बता दें कि इससे पहले खबरें थीं कि दिलजीत ने फिल्म को रचनात्मक मतभेदों के चलते छोड़ दिया है। हालांकि, बोनी कपूर ने इन बातों को अफवाह बताते हुए कहा था कि यह सिर्फ डेट्स की दिक्कत है, कोई क्रिएटिव विवाद नहीं।

फिल्म के बारे में

आपको बता दें कि ‘नो एंट्री 2’ में इस बार सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान नहीं होंगे। बल्कि उनकी जगह वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ नए लीड कास्ट के रूप में सामने आएंगे। वहीं, फिल्म में तमन्ना भाटिया भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story