Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ नहीं जीत पाए एमी अवॉर्ड्स, 'अमर सिंह चमकिला' भी चूकी

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में भारत की ओर से नॉमिनेट हुई दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमर सिंह चमकीला इस रेस में हार गई।
X

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में भारत की ओर से नॉमिनेट हुई दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' इस रेस में हार गई।

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में भारत को इस बार निराशा हाथ लगी। दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं जीत सके और इम्तियाज़ अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकिला' भी अपनी श्रेणी में हार गई।

International Emmy Awards 2025: इम्तियाज़ अली की फिल्म अमर सिंह चमकिला के लिए भारत को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में काफी उम्मीदें थीं। यह फिल्म दो बड़े कैटेगरी- बेस्ट एक्टर और बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ में नॉमिनेटेड थी, लेकिन दोनों ही कैटेगरी में भारत को निराशा हाथ लगी है। फिल्म के लीड दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं जीत पाए हैं।

'अमर सिंह चमकीला' हारी, ये बनी बेस्ट फिल्म

53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन सोमवार रात (भारत में मंगलवार सुबह) न्यूयॉर्क सिटी में हुआ। अमर सिंह चमकिला के अलावा टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ कैटेगरी में जर्मनी की 'हेरह्यूसेन: द बैंकर एंड द बॉम्ब', ब्रिटिश फिल्म 'लॉस्ट बॉयज़ एंड फेयरीज़', और चिली की 'वेनसर ओ मोरिर' जैसी मजबूत दावेदार फिल्मों से मुकाबला किया।

इस साल एमी अवॉर्ड ब्रिटिश ड्रामा-फिल्म 'लॉस्ट बॉयज़ एंड फेयरीज़' के नाम रहा। ये फिल्म जो एक समलैंगिक दंपति की बच्चे को गोद लेने की भावनात्मक यात्रा पर आधारित है।

दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर अवॉर्ड हारे

दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर्स की श्रेणी में भारत की तरफ से मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। स्पेनिश एक्टर ओरीओल प्ला को इस साल एमी अवॉर्ड्स का सम्मान मिला।

रेड कार्पेट पर दिलजीत और इम्तियाज़ की शिरकत

एमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज़ अली ने शिरकत की। दिलजीत ने अपने सिग्नेचर ‘नमस्ते’ के साथ फोटोग्राफर्स का अभिवादन किया। उनके साथ नेटफ्लिक्स इंडिया टीम भी मौजूद थी, जिसमें वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट) मोनिका शेरगिल और डायरेक्टर (ओरिजिनल फिल्म्स) रुचिका कपूर शेख शामिल थीं।

फिल्म 'अमर सिंह चमकिला' के बारे में

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई यह फिल्म 80 के दशक के मशहूर पंजाबी गायकार अमर सिंह चमकिला की आधिकारिक बायोपिक है, जिन्हें उस समय गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

फिल्म में दिलजीत ने चमकिला का किरदार निभाया, जबकि परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी और संगीत सहयोगी अमरजोत कौर की भूमिका निभाई। फिल्म को अभिनय, निर्देशन और ए. आर. रहमान के संगीत के लिए खूब तारीफें मिलीं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story