TMKOC: 'तारक मेहता...' शो छोड़ रहे जेठालाल और बबीता जी? सारी सच्चाई जान लें

Dilip Joshi, Munmun Dutta Quitting Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, know truth
X

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दो अहम किरदार- जेठालाल और बबीता जी की इन दिनों हालिया एपिसोड में नजर नहीं आ रहे हैं जिसके बाद उनके शो छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी की दुनिया का सबसे लंबे समय तक चलने वाला और दर्शकों का पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह है शो के दो लोकप्रिय कलाकार- दिलीप जोशी जिन्हें दर्शक 'जेठालाल' के नाम से जानते हैं और मुनमुन दत्ता यानी 'बबीता जी'। हाल ही में चल रहे 'भूतनी' वाले ट्रैक में दोनों किरदारों की गैरमौजूदगी ने फैंस के बीच ये अफवाह फैला दी कि शायद दोनों कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं।

अब इस पूरे मामले पर शो के निर्माता असित मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए बताया कि क्या वाकई दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता शो छोड़ चुके हैं।

क्या है सच्चाई?
उन्होंने इसे सिर्फ अफवाह बताते हुए कहा- "सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत निगेटिविटी फैली हुई है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक पॉजिटिव शो है, जो परिवार को साथ बैठकर देखने लायक है और खुशियां बांटता है। ऐसे में बिना वजह की अफवाहें फैलाना ठीक नहीं है।"

असित मोदी ने आगे स्पष्ट किया कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता शो का हिस्सा हैं और कहीं नहीं जा रहे। उन्होंने कहा, "ऐसी कोई बात नहीं है। सभी लोग हमारी टीम का हिस्सा हैं। कुछ पर्सनल कारणों से वो उस समय शूटिंग पर नहीं थे। इससे ज़्यादा कुछ नहीं है।"

बता दें कि इन दिनों चल रहे एपिसोड्स में गोकुलधाम सोसाइटी के कई सदस्य एक भूतिया बंगले में छुट्टियां मनाते नज़र आ रहे हैं। बापूजी, पोपटलाल, सोढ़ी, तारक मेहता और अंजली जैसे किरदार इस ट्रैक में दिख रहे हैं, लेकिन जेठालाल और बबीता की गैरहाजिरी ने दर्शकों को हैरान कर दिया। हालांकि अब साफ हो गया है कि वे दोनों टीम का अहम हिस्सा हैं और जल्द ही शो में वापसी कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story