दीक्षा धामी का नया अंदाज: 'बड़ी हवेली की छोटी ठाकुराइन' में निभाएंगी बेबाक रसीली का किरदार

'बड़ी हवेली की छोटी ठाकुराइन' शो में दीक्षा धामी वापसी
Diksha Dhami: टीवी शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठाकुराइन' में 'चैना' के शांत और सौम्य किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री दीक्षा धामी अब एक बिल्कुल नए और दमदार रोल में नजर आने वाली हैं। इस बार वह 'रसीली' नाम की निडर और बेबाक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपने अंदाज़ और तेवरों से कहानी में नया मोड़ लाएगी।
दीक्षा बोलीं – रसीली, चैना से बिल्कुल अलग है
अपने नए रोल को लेकर दीक्षा ने बताया, "रसीली एक मजबूत और निडर लड़की है जो अपनी बात खुलकर कहती है। जहां चैना अपने दर्द को चुपचाप सहने वाली थी, वहीं रसीली हालात से लड़ना जानती है। यह किरदार मेरे लिए पूरी तरह नया अनुभव है।"
एक्सेंट सीखने के लिए की मेहनत
रसीली के किरदार को जीवंत बनाने के लिए दीक्षा को उत्तर प्रदेश का एक्सेंट भी सीखना पड़ा। उन्होंने बताया, "मैंने यूपी की बोली को समझने के लिए कई स्थानीय वीडियो देखे और काफी अभ्यास किया। यह किरदार मेरे कम्फर्ट ज़ोन से बाहर था, लेकिन इसे निभाते हुए मुझे बहुत मज़ा आया।"
कहानी में लाएगी बड़ा ट्विस्ट
शो में रसीली एक खास मकसद के साथ आती है — वह अपने पुराने प्यार जयवीर को वापस पाना चाहती है, और साथ ही चमकीली और तापस्या की साजिशों को उजागर करने की ठान चुकी है। रसीली की एंट्री से न सिर्फ छुपे हुए राज सामने आएंगे बल्कि कई रिश्तों की सच्चाई भी उजागर होगी।
बड़ी हवेली की छोटी ठाकुराइन हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है। गौरतलब है कि इससे पहले दीक्षा धामी 2024 में मिल के भी हम ना मिले नामक शो में भी नज़र आ चुकी हैं, जो दंगल टीवी पर प्रसारित हुआ था।
