Diana Penty: डायना पेंटी का नया लुक, मद्रास चेक कॉ-ऑर्ड में बिखेरा जलवा

एक्ट्रेस डायना पेंटी का खूबसूरत लुक
X

एक्ट्रेस डायना पेंटी का कॉ-ऑर्ड सेट लुक (Image: dianapenty)

Diana Penty: एक्ट्रेस डायना पेंटी ने South Indian Madras checks को मॉडर्न और ट्रेंडी अंदाज में पेश कर फैशन जगत में नया लुक ला दिया।

Diana Penty: फैशन की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है। कभी पुराने ट्रेंड वापस लौटते हैं, तो कभी परंपरागत फैब्रिक को नया रूप दिया जाता है। ऐसा ही शानदार नजारा हमें तब देखने को मिला जब खूबसूरत एक्ट्रेस डायना पेंटी ने South Indian Madras checks को एक मॉडर्न और ट्रेंडी अंदाज़ में पेश किया।

मद्रास चेक्स का नया रूप

पारंपरिक रूप से Madras checks को एक सिंपल, सीधे-सीधे लूम से निकले कपड़े की तरह देखा जाता है। लेकिन डायना पेंटी का यह लुक इस सोच को तोड़ता है। यह फैब्रिक अब सिर्फ एक क्लासिक ही नहीं, बल्कि अलग अंदाज में पेश करने की कोशिश की गई है।

क्लासिक में क्रिएटिव टच

  • डायना के इस लुक की शुरुआत होती है लॉन्ग-लास्टिंग फिट से, लेकिन इन ट्राउज़र्स को खास बनाता है इनका डोरी से सजा हुआ डिजाइन।
  • एक ही सेट को अलग-अलग अंदाज में पहना जा सकता है।
  • यह छोटा सा डिटेल इस बात का सबूत है कि आज के दौर में लक्ज़री फैशन सिर्फ डिज़ाइन तक सीमित नहीं है बल्कि multi use styling भी उतनी ही जरूरी है।

पारंपरा से प्रेरित फैशन

  • इसकी नेकलाइन तो डीप है, लेकिन चेक पुराने जमाने के दिए गए हैं।
  • इसका साउथ इंडियन ब्लाउज मेकिंग तकनीकों से प्रेरित है, लेकिन इसे 2025 की आधुनिक फैशन सेंसिबिलिटी के साथ अपडेट किया गया है।

दुपट्टे जैसा दिखा टॉप

  • इस पूरे सेट का सबसे बड़ा आकर्षण है दुपट्टे जैसा दिखने वाला टॉप।
  • यह हैंडलूम कॉटन से बना है।
  • इसे इस तरह से सजाया गया कि, टॉप के साथ दुपट्टा भी नजर आए।
  • पहनने पर यह हवा के साथ लहराता है।
  • यही वह डिटेल है जो एक सिंपल टेक्सटाइल को एक statement piece में बदल देती है।
  • स्थायी फैशन की सोच
  • इसकी कीमत लगभग ₹30,000 है।
  • यह पूरी तरह से handloom textiles से तैयार किया गया है।
  • इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह फैशन ट्रेंड्स और सीज़न से परे भी हमेशा उपयोग में आ सके।
  • हर एक एलिमेंट को बार-बार पहनने, मिक्स-मैच करने और अलग-अलग तरह से स्टाइल करने के लिए तैयार किया गया है।

डायना का आत्मविश्वास से भरा लुक

डायना पेंटी का लुक यह भी साबित करता है कि सही फैशन सिर्फ कपड़ों पर निर्भर नहीं करता बल्कि आपकी styling approach पर भी आधारित होता है।

  • उन्होंने अपने बालों को खूला रखा।
  • ज्वेलरी में हाथों में कंगन पहने।
  • इससे उनका पूरा लुक बदल गया।
  • परंपरा से भविष्य तक का सफर

डायना पेंटी ने अपने इस लुक से यह संदेश दिया कि, भारतीय परंपरागत फैब्रिक्स को अगर सही तरीके से प्रस्तुत किया जाए, तो वे किसी भी इंटरनेशनल रनवे को चमका सकते हैं जो कभी एक साधारण हैंडलूम फैब्रिक माना जाता था, अब इस तरह से इस्तेमाल हो रहा है।

डायना का यह लुक न केवल फैशन-फॉरवर्ड है, बल्कि स्थायी फैशन और भारतीय कारीगरों की मेहनत को भी सलाम करता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि डायना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि फैशन सिर्फ कपड़ों का खेल नहीं, बल्कि आत्मविश्वास का भी मेल है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story