Dhurandhar on OTT: धुरंधर की ओटीटी पर रिकॉर्डतोड़ डील, जानिए कब होगी रिलीज?

dhurandhar ott release
Dhurandhar on OTT: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी नया रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से लगातार सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है। अब खबर है कि फिल्म ने OTT डील के मामले में भी इतिहास रच दिया है।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
रिलीज के बाद से धुरंधर को देशभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने भारत में अब तक करीब 483 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 700 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है। दमदार कहानी, देशभक्ति की भावना और सितारों के अभिनय ने फिल्म को हाल के वर्षों की सबसे बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर्स में शामिल कर दिया है।
नेटफ्लिक्स से हुई रिकॉर्डतोड़ डील
इंडस्ट्री में चल रही चर्चाओं के मुताबिक, धुरंधर के OTT स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने करीब 285 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। फिल्म क्रिटिक रवि चौधरी ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर दावा किया कि यह अब तक किसी हिंदी फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी डील है।
इससे पहले पुष्पा 2: द रूल के OTT राइट्स लगभग 275 करोड़ रुपये में बिके थे, जिसे उस वक्त एक बड़ा रिकॉर्ड माना गया था। लेकिन धुरंधर ने इस आंकड़े को भी पीछे छोड़ते हुए नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। अगर नेटफ्लिक्स इस डील को पूरा कर लेती है तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर डिजिटल रूप से रिलीज हो सकती है।
मजबूत स्टारकास्ट और दमदार कहानी
धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी पाकिस्तान के एक आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के मिशन पर आधारित है। फिल्म का फोकस पंजाब के एक 20 वर्षीय युवक की कहानी पर है, जिसे एक सीक्रेट ऑपरेशन के लिए तैयार किया जाता है और सीमा पार भेजा जाता है। यही मिशन आगे चलकर एक जबरदस्त और भावनात्मक टकराव में बदल जाता है, जिसने दुनियाभर के दर्शकों को बांधे रखा।
