Dhurandhar X Review: फायर मोड में छाए रणवीर सिंह, फिल्म ने पूरा किया फैंस का इंतज़ार, जानें रिव्यू

dhurandhar review
X

धुरंधर X रिव्यू

2025 की मच अवेटेड स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर छा गई है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई जिसमें रणवीर सिंह की दमदार वापसी, ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस और कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Dhurandhar X Review: 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'धुरंधर' आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई-थ्रिलर ने न सिर्फ रणवीर सिंह की दमदार वापसी कराई है, बल्कि अपनी मल्टी स्टार्स से सजी टीम के चलते रिलीज़ से पहले ही खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म का पहला शो देखने वालों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

शुरुआती दिनों में एडवांस बुकिंग में गिरावट देखने को मिली थी, जिससे फिल्म की उम्मीदों पर सवाल खड़े हुए। लेकिन पहले ही दिन दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स सामने आने के बाद माहौल पूरी तरह बदल गया। इंटरनेट पर धुरंधर की जमकर तारीफ हो रही है और इसे 2025 की बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में से एक बताया जा रहा है।

दर्शकों का फैसला: ‘पैसा वसूल’ एंटरटेनर

दर्शकों ने धुरंधर को एक 'फुल पैसा वसूल' फिल्म बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक यूज़र ने लिखा- “पूरा पैसा वसूल.. रणवीर सिंह पूरे फायर मोड में थे। बैकग्राउंड साउंड बेहतरीन, एक्शन खतरनाक है, और कहानी आपको आखिरी तक जोड़े रखती है। ये फिल्म पूरी मास एंटरटेनर है।"

फैंस ने रणवीर सिंह की जमकर तारीफ की है। तो वहीं अन्य स्टार कास्ट की एक्टिंग भी सराही है।





3 घंटे 32 मिनट लंबी फिल्म, पर बोरियत नहीं

3 घंटे 32 मिनट की रनटाइम वाली फिल्म के लिए सबसे बड़ा डर था इसका स्लो रनटाइम। लेकिन शुरुआती प्रतिक्रियाओं के मुताबिक, फिल्म कहीं भी ढीली नहीं पड़ती। तेज़ रफ्तार नैरेटिव, दमदार एक्शन और मुख्य कलाकारों की कैमिस्ट्री दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखती है।

धुरंधर की दमदार कास्ट

फिल्म में कई बड़े सितारों से सजी स्टार कास्ट इसे और खास बनाती है। इसमें रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। सारा अर्जुन- रणवीर की प्रेमिका के रूप में हैं, आर. माधवन- IB चीफ अजय सन्याल, अक्षय खन्ना- रेहमान डकैत, संजय दत्त- एसपी चौधरी असलम, अर्जुन रामपाल- मेजर इकबाल के रोल में नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story