'धुरंधर' लोकेशन: मेकर्स ने कराची के लियारी टाउन का सेट हूबहू कैसे बनाया? देखें VIDEO

धुरंधर के लिए मेकर्स ने इस देश में बनाया पाकिस्तान का लियारी टाउन, जानिए पर्दे के पीछे की कहानी
X

'धुरंधर' में दिखाए गए कराची के लियारी टाउन का सेट थाइलैंड में बनाया गया था। 

फिल्म धुरंधर में दिखा कराची का लियारी टाउन असल में पाकिस्तान नहीं, थाईलैंड के बैंकॉक में 6 एकड़ में बनाया गया। सेट कैसे बना- देखें वीडियो।

Dhurandhar Shooting location: फिल्म 'धुरंधर' की कहानी और किरदारों पर पहले ही खूब चर्चा हो चुकी है, लेकिन अब दर्शकों की दिलचस्पी इसके सेट और लोकेशन को लेकर बढ़ गई है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि फिल्म में दिखाया गया पाकिस्तान का लियारी टाउन 40–45 साल पुरानी फील के साथ इतना असली कैसे लग रहा है?

फिल्म में दिखाई देने वाली संकरी गलियां, पुराने जर्जर मकान, दीवारों पर लिखी इबारतें, बाजार की हलचल और “पुराने कराची” जैसी टेक्सचर दर्शकों को यह यकीन दिला देती है कि शूटिंग वहीं हुई होगी। लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।

हकीकत यह है कि धुरंधर की लियारी टाउन से जुड़ी शूटिंग न पाकिस्तान में हुई, न भारत में। फिल्म निर्माताओं ने थाईलैंड के बैंकॉक में करीब 6 एकड़ इलाके में पूरा लियारी टाउन का फुल-स्केल सेट तैयार किया।

इस बारे में हरिभूमि-INH के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने गहराई से जानकारी जुटाई है। वीडियो के जरिए वे न सिर्फ इस सेट की लोकेशन और साइज का खुलासा करते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि फिल्म के लिए लियारी टाउन जैसा खतरनाक और रहस्यमय इलाका रीक्रिएट करना क्यों जरूरी था।

पूरी सच्चाई को विस्तार से जानने के लिए देखिए वीडियो


शहर को पुराने अंदाज में दिखाया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सेट को रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया। प्रोडक्शन टीम ने 1980–90 के दशक की रेफरेंस तस्वीरों और वीडियो, पुराने साइनबोर्ड, लोकल कल्चर के संकेत और बेहद बारीक आर्ट-डायरेक्शन के जरिए हर छोटी चीज़ को दोबारा रचा- चाहे वह खिड़कियों की ग्रिल हो, टूटे प्लास्टर की परतें हों या बिजली के तारों की उलझन।

प्रोडक्शन डिजाइनर्स ने सेट को ‘लिव्ड-इन’ लुक देने के लिए खास तकनीकों का इस्तेमाल किया। दीवारों को जानबूझकर पुराना दिखाया गया, जगह-जगह परतदार पोस्टर लगाए गए और रंगों को फीका रखा गया, ताकि ऐसा लगे कि यह इलाका सालों से आबाद है। इन बारीकियों की वजह से पर्दे पर लियारी टाउन पूरी तरह वास्तविक नजर आता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story