'धुरंधर' को लेकर दिल्ली HC का बड़ा आदेश: CBFC को सुननी होगी शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की शर्तें

धुरंधर की रिलीज को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट ने CBFC को सख्त आदेश दिए
X

'धुरंधर' की रिलीज को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट ने CBFC को सख्त आदेश दिए

फिल्म 'धुरंधर' को लेकर विवाद बढ़ गया है। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने CBFC को निर्देश दिया है कि फिल्म के सर्टिफिकेशन से पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की आपत्तियों पर गंभीरता से विचार किया जाए।

Dhurandhar release row: फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद यह विवाद ज़ोर पकड़ रहा है कि अभिनेता रणवीर सिंह का किरदार अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मेजर मोहित शर्मा से मिलता-जुलता है। इन कयासों को लेकर मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया और आरोप लगाया कि फिल्म निर्माताओं ने उनकी अनुमति के बिना उनके बेटे के जीवन और बलिदान का “व्यावसायिक शोषण” किया है।

इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सचिन दत्ता ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को निर्देश दिया है कि फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले परिवार की शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया जाए।

परिवार की आपत्तियों को मानने का निर्देश

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने फिल्म की निजी स्क्रीनिंग की मांग यह कहते हुए खारिज कर दी कि CBFC अभी भी फिल्म का रिव्यू कर रहा है, और इस स्तर पर स्क्रीनिंग देना संभव नहीं है। हालांकि अदालत ने CBFC को स्पष्ट निर्देश दिया कि परिवार की चिंताओं को निर्णय प्रक्रिया में शामिल किया जाए, और यदि आवश्यकता हो, तो मामले को भारतीय सेना के विशेषज्ञ निकाय के पास राय के लिए भेजा जाए।

परिवार ने रखी ये मांग

मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता- सुशीला शर्मा और राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने याचिका में कहा कि फिल्म ‘धुरंधर’ “सच्ची घटनाओं से प्रेरित” बताई जा रही है और ट्रेलर में दिखाए गए कई दृश्य उनके बेटे के ऑपरेशन और बलिदान से मेल खाते हैं, लेकिन निर्माताओं ने उनसे कोई अनुमति नहीं ली।

परिवार ने कोर्ट से यह मांग की है-

  • फिल्म की रिलीज़ पर पूरी तरह रोक लगाई जाए
  • फिल्म की स्क्रिप्ट, फुटेज और सभी प्रमोशनल वीडियो उन्हें दिखाए जाएँ
  • विवाद सुलझने तक फिल्म का प्रचार-प्रसार अस्थायी रूप से रोका जाए
  • उनके वकील ने दलील में कहा कि असली परीक्षण यह है कि एक आम दर्शक ट्रेलर और उसके दृश्य देखकर क्या यह पहचानता है कि फिल्म का किरदार मेजर मोहित शर्मा से जुड़ा हुआ है।

निर्देशक आदित्य धर का बयान: “धुरंधर मेजर मोहित शर्मा की बायोपिक नहीं है”

विवाद बढ़ने के बाद धुरंधर बनाने वाले फिल्ममेकर आदित्य धर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सफाई देते हुए कहा- “हमारी फिल्म ‘धुरंधर’ शहीद मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित नहीं है। यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट किया जाता है। अगर कभी भविष्य में हम मेजर मोहित शर्मा पर बायोपिक बनाते हैं, तो उनकी परिवार की अनुमति और मार्गदर्शन के साथ ही बनाएंगे, ताकि उनके बलिदान का सम्मान बरकरार रहे।”


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story