Dhurandhar BO Day 17: रणवीर सिंह की फिल्म की धुआंधार कमाई, ₹555 करोड़ पार कर 'पठान' और 'एनिमल' को पछाड़ा

फिल्म धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
X

फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। 17 दिनों में फिल्म ने ₹555 करोड़ कमाए और शाहरुख खान की 'पठान' व रणबीर कपूर की 'एनिमल' को पीछे छोड़ दिया है।

Dhurandhar Box Office Collection Day 17: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने तीसरे हफ्ते की शुरुआत शानदार तरीके से की और पहले ही दिन ₹22.5 करोड़ का कलेक्शन किया। शनिवार को फिल्म ने जबरदस्त बढ़त दिखाई और ₹34.25 करोड़ कमाए, वहीं रविवार को लगभग ₹38.50 करोड़ की कमाई हुई।

17 दिनों में ₹555.75 करोड़ की कमाई

सैकिनिलक के अनुसार, 17 दिनों में धुरंधर ने कुल ₹555.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यह आंकड़ा किसी भी बड़े बजट की फिल्म के लिए शानदार माना जा रहा है। इस दौरान फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

पठान और एनिमल को पीछे छोड़ा

सिर्फ 17 दिनों में धुरंधर ने शाहरुख खान की पठान (₹543.09 करोड़) और रणबीर कपूर की एनिमल (₹553.87 करोड़) के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में चौथे नंबर पर

वर्तमान में धुरंधर हिंदी फिल्मों की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। फिल्म टॉप 5 में प्रवेश कर चुकी है, अब यह देखना रोचक होगा कि क्या यह टॉप 3 में भी जगह बनाएगी।

श्रद्धा कपूर की स्ट्री 2 ने ₹597.99 करोड़ का कलेक्शन किया था, छावा ने ₹601.54 करोड़ और जावन ने ₹640.25 करोड़ कमाए। उम्मीद जताई जा रही है कि धुरंधर स्ट्री 2 और छावा को पीछे छोड़ सकती है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह जावन को भी पछाड़ पाएगी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन पाएगी।

धुरंधर 2 की रिलीज़

वहीं, धुरंधर 2 अगले साल मार्च में ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है। पहले पार्ट की तरह ही इसे भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की उम्मीद है। हालांकि, फिल्म को सोलो रिलीज़ नहीं मिलेगा, क्योंकि यश की टॉक्सिक भी उसी दिन रिलीज़ होने वाली है। टॉक्सिक मूल रूप से एक कन्नड़ फिल्म है, जिसे हिंदी समेत अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज़ किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story