Dilip Kumar: धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार की मौत को बताया 'मनहूस दिन'; सायरा बानो बोलीं 'वो एक पूरा युग थे'

7 जुलाई 2025 को दिलीप कुमार की चौथी पुण्यतिथि है।
Dilip Kumar Death Anniversary: दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थे। यूसुफ नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसी फिल्में कीं जिससे वह दशकों तक लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गए। 7 जुलाई 2025 को दिलीप कुमार की चौथी पुण्यतिथि पर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दिलीप साहब के करीबी रहे धर्मेंद्र और उनकी पत्नी सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक दिल को छू लेने वाले पोस्ट लिखा है।
धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार को किया याद
धर्मेंद्र ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वे उनके हाथ को थामे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा- "आज का दिन कितना गमनाक और मनहूस दिन है… आज के दिन मेरे बहुत ही प्यारे भाई, आप सब के चहेते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान... दिलीप साहब... हमें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। ये सदमा बर्दाश्त तो न होगा, तसल्ली दे लेता हूं कि वो कहीं आस-पास हैं।"
धर्मेंद्र और दिलीप कुमार के बीच दशकों पुरानी गहरी दोस्ती रही है। दोनों एक-दूसरे के प्रति बेहद सम्मान और स्नेह रखते थे।
पत्नी सायरा बानो ने की यादें साझा
दिलीप कुमार की पत्नी व मशहूर वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो ने एक खास पोस्ट शेयर किया है जिसमें दिलीप कुमार की पुरानी तस्वीरें हैं। इसके साथ उन्होंने भावुक नोट में लिखा- "साहब की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती… फिर भी मैं अब भी उनके साथ हूं – सोच में, ज़िंदगी में और आत्मा में। इस जन्म में और अगले जन्म में भी, मेरी आत्मा ने उनके बिना भी उनके साथ चलना सीख लिया है।"
लंबे-चौड़े कैप्शन के आखिर में उन्होंने लिखा- "दिलीप साहब हमेशा हमारे साथ रहेंगे – वक्त से परे, ज़िंदगी से आगे। अल्लाह उन्हें अपने नूर और रहमत में हमेशा समाए रखें। आमीन।”
भारतीय सिनेमा का चमकता सितारा
दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को मुंबई के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद हुआ था। वे 98 वर्ष के थे। उन्हें हिंदी सिनेमा का ‘ट्रेजडी किंग’ कहा जाता है और उन्होंने अपने अभिनय से सिनेमा की पीढ़ियों को प्रेरित किया।
