Dharmendra: 89 के धर्मेंद्र ने 74 साल की शबाना आजमी को Kiss कर मचाया था बवाल! बोले- 'एक किस ने सबको हिला दिया'

dharmendra reacts to kiss scene with shabana azmi in Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani
X

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 2023 में रिलीज हुई थी

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन की खूब चर्चाएं हुई थीं। अब इसपर एक्टर ने मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Dharmendra: साल 2023 में आई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। फिल्म में 89 साल के धर्मेंद्र का शबाना आजमी संग किसिंग सीन था जिसने काफी बवाल मचाया था। अब दिग्गज अभिनेता ने हाल ही में शबाना आजमी संग चर्चित किसिंग सीन को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने इस सीन को लेकर मचे ड्रामे पर मजाकिया लहजे में कहा कि उम्र चाहे जो भी हो, रोमांस की कोई सीमा नहीं होती।

“मेरी एक किस ने हिला दिया” – धर्मेन्द्र
समाचार एजेंसी ANI के इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने उस सीन को 'सौंदर्यपूर्ण' बताया और कहा कि यह सीन फिल्म में भावनात्मक गहराई लाता है। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने को-स्टार रणवीर सिंह से हंसी-मज़ाक में कहा था, "मैंने रणवीर से कहा, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तूने तो कई किस किए हैं, लेकिन मेरी एक किस ने ही सबको हिला दिया!"

धर्मेंद्र ने आगे अपने किरदार की तुलना ‘देवदास’ से करते हुए कहा- "ये कहानी भी वैसी ही है... एक ऐसा इंसान जो शराब में डूबा हुआ है, जिसे कुछ याद नहीं और जिसकी कहानी एक दुखद अंत पर खत्म होती है।" उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी और संवेदनशील कहानी थी।

फिल्म के बारे में
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ साल 2023 में रिलीज हुई एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन करण जौहर ने किया था। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में थे। कहानी एक पंजाबी लड़के रॉकी और एक बंगाली लड़की रानी की है, जो अपने-अपने परिवारों के सांस्कृतिक अंतर के बावजूद एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। अपने रिश्ते को परखने के लिए दोनों यह तय करते हैं कि वे एक-दूसरे के परिवारों के साथ कुछ समय बिताएंगे। इसी दौरान कई हास्यपूर्ण, भावनात्मक और टकराव वाले पल आते हैं।

फिल्म में धर्मेन्द्र, शबाना आज़मी, जया बच्चन और टोता रॉय चौधरी जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story