धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड गमगीन: अक्षय कुमार बोले- 'हर लड़का उनके जैसा बनना चाहता था', करण जौहर-करीना, माधुरी समेत सेलेब्स भावुक

बॉलीवुड सितारों ने लिजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक
Bollywood celebs mourn Dharmendra death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबी बीमारी से जूझने के बाद उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनका निधन भारतीय सिनेमा के एक यादगार युग का अंत है। हिंदी सिनेमा के ही-मैन नाम से मशहूर धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड में मातम पसर गया है। बॉलीवुड सितारों ने गमगीन होकर लीजेंड्री एक्टर को श्रद्धांजिल दी।
बॉलीवुड सितारों की भावुक श्रद्धांजलि
फिल्ममेकर करण जौहर ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “यह एक युग का अंत है… एक महान सुपरस्टार… मुख्यधारा की सिनेमा में हीरो का प्रतीक… बेहद आकर्षक और अद्वितीय स्क्रीन प्रेजेंस… वह भारतीय सिनेमा के सच्चे लेजेंड हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण, वह एक अद्भुत इंसान थे। उनकी गर्मजोशी, आशीर्वाद और प्यार हमेशा याद रहेंगे। हमारी इंडस्ट्री में एक खालीपन पैदा हो गया है, जिसे कोई नहीं भर सकता। हमेशा एक ही धरमजी रहेंगे। हम आपको बहुत याद करेंगे। ओम शांति।”
करीना कपूर खान ने धर्मेंद्र के राज कपूर के साथ एक पुराने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “हमेशा के लिए शक्ति में जीवित रहें।”

काजोल ने कहा, “अच्छे इंसान का असली लेजेंड अब नहीं रहे और दुनिया इसके लिए थोड़ी गरीब हो गई है। धरम जी हमेशा प्यार और दयालुता के प्रतीक रहे। RIP धरमजी।”

माधुरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर धमेंद्र को श्रद्धांजलि दी

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ एक पुराना फोटो साझा करते हुए लिखा, “बचपन में, धर्मेंद्र जी हर लड़के के हीरो थे… हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन। आपने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया। आपकी यादें और फिल्मों के माध्यम से आपका प्यार हमेशा जीवित रहेगा। ओम शांति।”
Growing up, Dharmendra ji was the hero every boy wanted to be…our industry’s original He-Man.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2025
Thank you for inspiring generations.
You’ll live on through your films and the love you spread. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/Vj6OzV20Xz
अजय देवगन ने भी धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया और लिखा, “धरम जी के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया। उनकी गर्मजोशी, उदारता और व्यक्तित्व ने कई कलाकारों को प्रेरित किया। इंडस्ट्री ने एक लेजेंड खो दिया और हम एक ऐसे व्यक्ति को खो बैठे जिन्होंने हमारी सिनेमा की आत्मा को आकार दिया। ओम शांति।”
Heartbroken to hear about Dharam ji. His warmth, generosity and presence inspired generations of artists.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 24, 2025
The industry has lost a legend… and we’ve lost someone who shaped the very soul of our cinema.
Rest in peace, Dharam ji.
Om Shanti 🙏🏻
धर्मेंद्र का योगदान और उनका सरल, दयालु व्यक्तित्व हमेशा फिल्म प्रेमियों और इंडस्ट्री के लोगों के दिलों में जीवित रहेगा।
