Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र की हालत नाजुक नहीं, सनी देओल की टीम ने वेंटिलेटर की खबर को बताया फेक

सनी देओल की टीम ने अभिनेता धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट दी।
Dharmendra Health Update: सोमवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराने की खबरें सामने आई हैं। खबरें तेजी से फैल रही थीं कि 89 वर्षीय अभिनेता की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि, अब धर्मेंद्र के परिवार के करीबी सूत्रों ने इन खबरों को पूरी तरह फेक और बेबुनियाद बताया है।
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की टीम ने मीडिया को जानकारी दी है कि अभिनेता की हालत नाजुक नहीं है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं हैं।
धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर, वेंटिलेटर पर नहीं
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, "वेंटिलेटर वाली खबर पूरी तरह झूठी है। धर्मेंद्र पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं। आज सुबह सनी देओल उनसे अस्पताल में मिलने पहुंचे थे और अब घर लौट चुके हैं। अगर स्थिति गंभीर होती, तो पूरा परिवार वहीं होता।”
बता दें सनी देओल शाम को भी अस्पताल पहुंचे और पिता की तबीयत का जानकारी ली। उन्हें अस्पताल जाते हुए देखा गया।
#WATCH | Maharashtra: Actor Sunny Deol arrives at Breach Candy Hospital in Mumbai, where his father and veteran actor Dharmendra is admitted. pic.twitter.com/ho02OrsNXV
— ANI (@ANI) November 10, 2025
सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।

पहले भी कराया था रूटीन चेकअप
यह पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया हो। 31 अक्टूबर को भी उन्हें एक रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था। उस समय उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मीडिया को बताया था कि अभिनेता बिल्कुल ठीक हैं और किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।
रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र ने बताया था, “धर्मेंद्र नियमित रूप से अस्पताल में अपने हेल्थ चेकअप करवाते हैं। इस बार भी यही कारण है। किसी ने उन्हें अस्पताल में देख लिया, जिससे फैंस के बीच गलतफहमियां फैल गईं। लेकिन वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।”
धर्मेंद्र की आगामी फिल्म
धर्मेंद्र को हाल ही में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (2024) में देखा गया था। इसके अलावा, वे जल्द ही निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
