VIDEO: धर्मेंद्र के घर के बाहर फूट-फूटकर रोया फैन, तस्वीर पकड़े एक्टर की सलामती की मांगी दुआ

अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने का बाद उनका डाई-हार्ड फैन उनके घर के बाहर रो पड़ा।
Dharmendra News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 89 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ और उम्र संबंधी समस्याओं के कारण भर्ती कराया गया था। बुधवार को वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए और डॉक्टरों की निगरानी में उनका घर पर ही इलाज जारी रहेगा।
ये खबर सुनते ही फैंस की खुशी दोगुनी होगई। हर कोई अपने चहेते “ही-मैन” की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आया। मुंबई में एक वाक्या देखने को मिला जब धर्मेंद्र के घर लौटने की खबर मिलते ही उनका डाई-हार्ड फैन एक्टर के घर के बाहर आया और भावुक होकर रो पड़ा।
फैंस की आंखों में खुशी के आंसू
धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने की खबर मिलते ही उनके जुहू स्थित घर के बाहर एक ऑटो-रिक्शा चालक का भावुक वीडियो सामने आया, जो अभिनेता के घर के बाहर खड़ा होकर रो पड़ा।
Mumbai: An auto-rickshaw driver says, "As soon as I heard that Dharmendra had arrived home, I immediately came here with my rickshaw. I couldn’t resist, I have admired his pictures since childhood. Even at his age, his personality is remarkable; he still swims, which is not easy.… pic.twitter.com/Pm0XW8vfOg
— IANS (@ians_india) November 12, 2025
ऑटो ड्राइवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जैसे ही सुना कि धर्मेंद्र जी घर आ गए हैं, मैं तुरंत अपने रिक्शे से यहां चला आया। बचपन से ही मैं उनकी तस्वीरें देखकर बड़ा हुआ हूं। उनकी फिटनेस और सादगी आज भी प्रेरणा देती है। इतनी उम्र में भी वे तैराकी करते हैं — यह कोई आसान बात नहीं है। मैं भगवान से दुआ करता हूं कि वे जल्दी पूरी तरह ठीक हो जाएं।”
घर पहुंचे धर्मेंद्र, फैंस ने जताई राहत
सुबह के समय पपराज़ी अकाउंट्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में धर्मेंद्र की एंबुलेंस को उनके घर पहुंचते हुए देखा गया। कुछ देर बाद उनके बेटे बॉबी देओल की कार भी वहीं पहुंची। जैसे ही खबर फैली कि धर्मेंद्र सुरक्षित घर पहुंच चुके हैं, फैंस ने तालियां बजाकर और नारे लगाकर खुशी जताई।
डॉक्टर का बयान
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतित सामदानी ने जानकारी दी, “धर्मेंद्र को सुबह 7:30 बजे डिस्चार्ज किया गया है। उनका इलाज और रिकवरी घर पर जारी रहेगी।” वहीं, डॉक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि अभिनेता “पूरी तरह संतुष्ट होकर अस्पताल से निकले हैं” और परिवार ने उनके देखभाल के सभी इंतजाम कर लिए हैं।
हालांकि देओल परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार धर्मेंद्र की तबीयत में काफी सुधार है और वे अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी सेहत के लिए दुआएं मांग रहे हैं।
