Dharmendra passes away: 'आज से सिनेमा के आंगन सूना पड़ गइल', पवन सिंह, रवि किशन समेत भोजपुरी सितारों ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

Dharmendra passes away
Dharmendra passes away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हिंदी सिनेमा के इस महान सितारे को न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि भोजपुरी फिल्म उद्योग के कलाकारों ने भी भावुक होकर याद किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भोजपुरी सुपरस्टार्स ने उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
पवन सिंह ने जताया दुख
पवन सिंह ने धर्मेंद्र को याद करते हुए लिखा- ''धर्मेंद्र जी के जाने की खबर ने दिल को भीतर तक तोड़ दिया है। आज ऐसा लगता है मानो पर्दे से नहीं, जिंदगी से ही एक रौशन उजाला चला गया हो। मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला। सेट पर उनकी ममता, सरलता और इंसानियत आज भी याद करके आँखें नम हो जाती हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को परम शांति मिले। ॐ शांति ॐ।''
धर्मेन्द्र जी के जाने की खबर ने दिल को भीतर तक तोड़ दिया है।
— Pawan Singh (@PawanSingh909) November 24, 2025
आज ऐसा लगता है मानो पर्दे से नहीं, ज़िन्दगी से ही एक रौशन उजाला चला गया हो।
मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला — सेट पर उनकी ममता, सरलता और इंसानियत आज भी याद करके आँखें नम हो जाती हैं।💔
ईश्वर से… pic.twitter.com/WhCwJ622iq
रवि किशन ने याद की धर्मेंद्र की सरलता
गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन ने धर्मेंद्र को याद करते हुए लिखा- ''वरिष्ठ अभिनेता श्री धर्मेन्द्र देओल जी… पूरे देश ने जिन्हें ही-मैन और धरम पाजी के रूप में अपने दिल में बसाया, आज 89 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी हो गए। भारतीय सिनेमा के इस महान स्तंभ का जाना फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। छह दशकों से भी अधिक लंबे उनके शानदार सफ़र ने करोड़ों दिलों को छुआ।''
वरिष्ठ अभिनेता श्री धर्मेन्द्र देओल जी जिन्हें पूरे देश ने स्नेह से ही-मैन और धरम पाजी के रूप में अपने दिल में बसाया आज 89 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी हो गए।
— Ravi Kishan (@ravikishann) November 24, 2025
भारतीय सिनेमा के इस महान स्तंभ का जाना फ़िल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। छह दशकों से भी अधिक लंबे उनके शानदार सफ़र ने… pic.twitter.com/V2U7HUJzB0
रवि किशन ने यह भी कहा कि मेरे लिए उनका जाना व्यक्तिगत रूप से भी बेहद दुखद है। वे मुझे परिवार की तरह मानते थे और प्यार से 'बीबा मुंडा' कहकर पुकारते थे। उनकी यादें और उनका स्नेह हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।'
खेसारी लाल यादव बोले– 'धर्मेंद्र जी के जगह केहू ले ना पाई'
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी पोस्ट साझा करते हुए लिखा- ''आज से सिनेमा के आँगन सूना पड़ गइल… आदरणीय धर्मेंद्र जी के जगह केहू ले ना पाई। सहृदय श्रद्धांजलि… ॐ शांति।''
आज से सिनेमा के आँगन सूना पड़ गइल…
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) November 24, 2025
आदरणीय #धर्मेंद्र जी के जगह केहू ले ना पाई।
सहृदय श्रद्धांजलि…ॐ शांति।।💔🙏🏻
भोजपुरी सिनेमा जगत में मातम
कई अन्य भोजपुरी कलाकारों भी पोस्ट कर धर्मेंद्र के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सभी ने माना कि धर्मेंद्र की सादगी, एक्शन और रोमांस ने भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी।
फैंस भी हुए भावुक
सोशल मीडिया पर लाखों फैंस ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फिल्मों के क्लिप साझा किए। लोगों ने लिखा कि धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
