हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन: बेटे सनी संग पूरा परिवार रहा मौजूद, बॉबी देओल फूट-फूटकर रोए; Video

अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 की उम्र में निधन हुआ था।
Dharmendra Last Rites: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों का बुधवार सुबह हरिद्वार के हर की पौड़ी पर गंगा में विसर्जन किया गया। इस दौरान उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और सनी के बेटे करण देओल मौजूद रहे। पूरे परिवार ने नम आंखों के साथ दिवंगत स्टार को अंतिम विदाई दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, देओल परिवार मंगलवार को हरिद्वार पहुंचा था। बुधवार सुबह गंगा किनारे एक्टर धर्मेंद्र का अस्थि-विसर्जन किया गया।
विसर्जन के दौरान भावुक हुए बॉबी और सनी
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि गंगा तट पर सिर्फ चुनिंदा लोग मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां मौजूद सभी लोगों को समारोह से जुड़े विवरण गोपनीय रखने के निर्देश दिए गए थे।
एक वीडियो में बॉबी देओल, कर्मकांड पूरा होने के बाद भावुक होकर करण और अन्य परिवार के सदस्यों को गले लगाते नजर आए। परिवार ने पूजा-पाठ के बाद हरिद्वार से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया।
89 वर्ष की उम्र में हुआ था धर्मेंद्र का निधन
धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उनके 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले। बीते कुछ समय से वे अस्वस्थ थे और 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती भी हुए थे। बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर घर ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका।
25 नवंबर को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां- अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, सलीम खान और शाहरुख खान समेत सितारे श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
27 नवंबर को देओल परिवार ने मुंबई में ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ नाम से एक प्रार्थना सभा आयोजित की, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा और ऐश्वर्या राय सहित कई कलाकार शामिल हुए।
धर्मेंद्र का परिवार
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे उन्हें चार बच्चे- सनी, बॉबी, विजेता और अजीता हैं। बाद में उन्होंने अभिनेत्री हेमा मालिनी से विवाह किया, जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
