दिवंगत धर्मेंद्र के 90वें बर्थडे पर देओल परिवार भावुक: हेमा मालिनी बोलीं- 'अपने टूटे दिल को समेट रही हूं', सनी-ईशा ने शेयर की अनदेखी झलक

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर देओल परिवार की भावुक श्रद्धांजलि
X

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर देओल परिवार की भावुक श्रद्धांजलि

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने 90वें जन्मदिन से कुछ हफ्ते पहले इस दुनिया को अलविदा कह गए। आज, 8 दिसंबर को उनके 90वें जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालनी, बेटी ईशा और बेटे सनी देओल समेत परिवार के सदस्यों ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी।

Dharmendra 90th birthday: आज, 8 दिसंबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 90वीं जन्मदिन है, एक ऐसा दिन जो उनके फैंस और परिवार के लिए खुशी के साथ-साथ गहरी भावनाओं से भरा है। 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभिनेता के निधन ने फिल्म उद्योग और उनके चाहने वालों को शोक में डुबो दिया है। उनकी जन्मतिथि पर परिवार ने उन्हें याद करते हुए कई अनदेखी तस्वीरें और दिल छू लेने वाली भावुक श्रद्धांजलियां साझा कीं।

हेमा मालिनी ने लिखा- “दो हफ्ते से ज़्यादा हो गए, आपको गए…”

धर्मेंद्र की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी दिली भावनाएं व्यक्त करते हुए एक लंबा, भावुक मैसेज साझा किया। उन्होंने लिखा- “हैप्पी बर्थडे माय डियर हार्ट… तुम्हारे जाने के बाद जो खालीपन है, उसे भर पाना असंभव है। लेकिन हमारी यादों के सहारे मैं खुद को संभाल रही हूं। हमारी दो बेटियां, हमारा जीवन- सभी कुछ ईश्वर का आशीर्वाद था। आज आपकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। हैप्पी बर्थडे, माय लव।”

ईशा देओल: “हमेशा साथ रहेंगे, पापा…”

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भावुक होकर लिखा- “हमारा बंधन सदियों तक चलेगा। मैंने आपको अपने दिल की सबसे गहराई में जगह दे दी है… आपके आलिंगन, आपकी हौसला देने वाली बातें, आपकी आवाज़—सब बहुत याद आ रहे हैं।”

सनी देओल ने साझा किया पिता के साथ अंतिम सुहाना पल

बड़े बेटे सनी देओल ने एक छोटा लेकिन बेहद मार्मिक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने पिता के साथ पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सनी पूछते हैं- “पापा, मज़ा आ रहा है?” धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं- “बहुत मज़ा आ रहा है, मरे बेटे।”

सनी ने लिखा- “पापा हमेशा मेरे साथ हैं… मेरे भीतर। हैप्पी बर्थडे पापा। मिस यू।”

अभय देओल ने शेयर की बचपन की तस्वीर

धर्मेंद्र के भतीजे और अभिनेता अभय देओल ने अपने बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि उनके ताऊ ने उन्हें एक अनमोल सीख दी थी। उन्होंने लिखा- “1985 या 86 की बात होगी… मुझे डांट पड़ी थी और मैं उदास था। ताऊजी ने मुझे पास बुलाया और कहा- ‘लाइट को देखो।’ यह पल हमेशा मेरे साथ रहेगा। उम्मीद है, जब मेरा समय आएगा, वह फिर यही शब्द कहेंगे।”



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story