Kuberaa X review: धनुष की 'कुबेर’ सिनेमाघरों में रिलीज, दमदार परफॉर्मेंस ने जीता दर्शकों का दिल, लेकिन इस वजह से नाराज़ हुए फैंस

Kuberaa X review: तमिल सुपरस्टार धनुष ने दो साल बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी की है, और वो भी एक दमदार किरदार के साथ। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुबेर’ आज शुक्रवार 20 जून को रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिव्यूज की बाढ़ आ गई। आइए जानते हैं दर्शकों को फिल्म कैसी लगी।
एक यूज़र ने एक्स पर लिखा, “धनुष के लिए यह रोल आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे बड़ी सहजता से निभाया। उनकी मासूमियत इस किरदार को खास बनाती है। ये फिल्म बड़े पर्दे पर देखनी ही चाहिए।”
#Dhanush This is a tailor-made role for Dhanush, and his innocence throughout the film works big time, making you root for his character. It’s not an easy role to portray, but he pulls it off effortlessly. A must-watch performance on the big screen.#Kuberaa #Kuberaareview pic.twitter.com/EuFmBifDM6
— Dingu420 (@dingu420) June 20, 2025
जहां एक ओर दर्शक धनुष की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे, वहीं फिल्म की लंबाई और कमजोर क्लाइमेक्स ने कुछ लोगों को निराश किया।
एक यूजर ने लिखा, “फिल्म बांधती है लेकिन थोड़ी लंबी है। खासकर सेकंड हाफ में गति कम पड़ जाती है। थोड़ा एडिटिंग और टाइट पैसिंग होती तो ये और बेहतर होती।”
#Kuberaa
— joseph midhun (@Josephmidhunb) June 20, 2025
Strong performance from #Dhanush, great chemistry with #Rashmika.
The story by Shekhar Kammula is genuinely good, but the film could’ve been trimmed and made more engaging especially in the second half, near the pre-climax.
Not to discredit the director, but the… pic.twitter.com/FLqjriv3QU
कई दर्शकों ने इसे धनुष के करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बताया है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि 'कुबेर’ में धनुष ने अपने अभिनय की ऊंचाई छू ली है। फिल्म के कुछ दृश्य तो लंबे समय तक याद रहेंगे। भले ही फिल्म लंबी हो, लेकिन इसकी आत्मा जीवंत है।
#Kuberaa wins your heart, powered by Dhanush’s phenomenal, arguably, career-best performance. Despite minor flaws with length, the film delivers plenty of memorable moments, making it a thoroughly enjoyable watch! ❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/zqDVjS6owv
— LetsCinema (@letscinema) June 20, 2025
फिल्म के बारे में
फिल्म की कहानी वित्तीय आर्थिक अपराध, भ्रष्टाचार और नैतिकता पर आधारित है, जो मौजूदा समय की समस्याओं को सामने लाती है। फिल्म में धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना और जिम सरभ मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी तीनों भाषाओं में रिलीज किया गया है।
काजल सोम
