कूल डेनिम लुक में एयरपोर्ट पर नजर आईं धनश्री वर्मा, वीडियो वायरल

एयरपोर्ट फैशन अब सिर्फ ट्रैवलिंग का हिस्सा नहीं, बल्कि सेलेब्रिटी स्टाइल स्टेटमेंट का नया मंच बन चुका है। जब भी कोई स्टार एयरपोर्ट पर स्पॉट होता है, कैमरे फटाफट क्लिक करते हैं और फैन्स उनके लुक को सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ जब क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल की एक्स पत्नी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। डेनिम आउटफिट में उनका यह कूल और कैज़ुअल लुक इतना पसंद किया गया कि उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। बता दें, धनश्री का स्टाइल हमेशा ट्रेंडी और यूथफुल रहा है, लेकिन इस बार का उनका एयरपोर्ट लुक फैशन लवर्स के बीच खास चर्चा का विषय बन गया है।
धनश्री वर्मा की एयरपोर्ट पर एंट्री
धनश्री ने एयरपोर्ट पर जिस अंदाज में एंट्री की, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ था। उन्होंने लाइट ब्लू डेनिम जींस के साथ क्रॉप टॉप पहना था। उनका यह ऑल डेनिम लुक सिंपल होने के साथ-साथ काफी क्लासी भी नजर आ रहा था। उन्होंने अपने लुक सिंपल चप्पल के साथ पूरा किया है और हमेशान की तरह बालों को खुला रखा हुआ था।
फैन्स हुए फिदा, वीडियो वायरल
एयरपोर्ट पर धनश्री को देखकर फैंस उनके दीवाने होग, जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और फैन्स ने उनकी तारीफों की बौछार कर दी। किसी ने उन्हें "फैशन क्वीन" कहा तो किसी ने लिखा, "सिंपल में भी कमाल की लगती हैं धनश्री।"यह पहली बार नहीं है जब धनश्री वर्मा का कोई वीडियो वायरल हुआ हो। वे डांसिंग स्किल्स, क्यूट कपल मोमेंट्स और फैशन सेंस के कारण पहले से ही यूथ के बीच पॉपुलर हैं।
एयरपोर्ट पर आरामदायक लुक
डांसर धनश्री वर्मा ने सफर करने के लिए काफी आरामदायक और कूल लुक अपनाया है। जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके आउटफिट की खास बात यह रही कि, काफी सिंपल होने के बावजूद स्टाइल खत्म होता हुआ नजर आया है। यानी सिंपल लुक में भी बवाल लगी हैं।
धनश्री वर्मा ने एक बार फिर बता दिया कि, उनका एयरपोर्ट डेनिम लुक यंग फैशन लवर्स के काफी ट्रेंडी है। अगर आप भी ट्रैवलिंग के दौरान कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो धनश्री का यह डेनिम लुक जरूर देखकर एक बार पहन सकती हैं।
