धनश्री वर्मा का शॉकिंग खुलासा: बोलीं- 'चहल ने शादी के 2 महीने बाद ही धोखा दिया था'; Video Viral

युजवेंद्र चहल पर Ex वाइफ धनश्री वर्मा ने लगाया धोखा देने का आरोप, बोलीं- शादी के दूसरे महीने ही पकड़ लिया था
X

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक पर बड़ा बयान दिया।

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने खुलासा किया है कि उनके एक्स हसबैंड व क्रिकेटर युजवेंद्र चहल उन्हें शादी में धोखा दिया था। धनश्री ने रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में शॉकिंग खुलासे किए।

Dhanashree Verma Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने एक शॉकिंग बयान देकर लोगों को हैरान कर दिया है। धनश्री ने खुलासा किया कि चहल ने शादी के दो महीने बाद ही उन्हें धोखा दिया था। धनश्री इन दिनों रिएलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं जहां उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया।

"शादी के पहले साल में ही धोखा मिला"- धनश्री का खुलासा

राइज़ एंड फॉल के एक एपिसोड के दौरान कुब्रा सैत के साथ बातचीत में धनश्री ने बताया कि उनकी शादी की शुरुआत में ही सब कुछ गलत हो गया था। कुब्रा ने पूछा, “तुझे कब लगा कि ये रिश्ता नहीं चल सकता?” इस पर धनश्री ने जवाब दिया, "पहले साल में। शादी के दूसरे महीने में ही पकड़ लिया था।" इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

धनश्री ने 60 करोड़ एलिमनी की खबरों पर भी दी सफाई

चहल से तलाक के बाद मीडिया में खबरें सामने आई थीं कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपए बतौर एलिमनी के रूप में लिए थे। इसपर धनश्री ने बताया-"ऑफिशियली करीब एक साल हो गया है। सब कुछ आपसी सहमति से हुआ, इसलिए जल्दी हो गया। जब लोग एलिमनी की बात करते हैं, तो गलत है।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं कुछ नहीं कह रही तो इसका मतलब ये नहीं कि कोई कुछ भी बोलेगा। मेरे माता-पिता ने सिखाया है कि सिर्फ उन्हीं को जवाब दो, जो मायने रखते हैं। बाकियों को सफाई देने का क्या फायदा?"


4 साल चली शादी, फिर तलाक

धनश्री और युजवेंद्र चहल साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान एक-दूसरे से मिले थे। उसी साल दिसंबर में दोनों ने शादी की थी। ये रिश्ता चार साल तक चला। हालांकि शादी के 2 साल बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं। मार्च 2025 में दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक लिया जो काफी सुर्खियों में रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story