पटाखा बैन: मसाबा की खूब हुई ट्रोलिंग, लोगों ने कहा- ''नाजायज वेस्ट इंडियन''

पटाखा बैन: मसाबा की खूब हुई ट्रोलिंग, लोगों ने कहा- नाजायज वेस्ट इंडियन
X
मसाबा ने लिखा कि मुझे ''नाजायज वेस्ट इंडियन'' कह कर गाली देने से मेरा सीना सिर्फ गर्व से फूलता है।

मशहूर एक्‍ट्रेस नीना गुप्‍ता की बेटी मसाबा गुप्ता को पटाखों पर लगाए गए बैन का समर्थन करना बड़ा भारी पड़ गया।

पटाखा बैन पर मसाबा गुप्ता के बयान पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई की। कुछ लोगों ने मसाबा को 'नाजायज वेस्ट इंडियन' तक कह दिया।

बता दें कि मसाबा, नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं।

इसीलिए ट्रोलिंग करने वालों ने मसाबा को 'नाजायज वेस्ट इंडियन' कहा था। इसके जवाब में मसाबा ने सोशल मीडिया पर एक खुला खत लिखकर ट्रोलिंग करने वालों को जवाब दिया है।

For them ‘bastard kids’.🤡

A post shared by Masabs 🍒 (@masabagupta) on

लोगों को जवाब देते हुए मसाबा ने लिखा कि "मुझे 'नाजायज वेस्ट इंडियन' कह कर गाली देने से मेरा सीना सिर्फ गर्व से फूलता है। मैं दो सबसे वैध व्यक्तित्वों की अवैध संतान हूं और मैंने निजी तौर पर और पेशेवर तौर पर भी अपने जीवन को सबसे अच्छा बनाया है।'

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले दिल्ली हाईकोर्ट पर्यावरण का हवाला देते हुए पटाखों पर पाबन्दी लगा दी थी। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी रिहायशी इलाकों में पटाखे जलाने पर पाबंदी लगा दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story