Delhi Crime Season 3 Trailer: मानव तस्करी का पर्दाफाश करेंगी शेफाली शाह, रौंगटे खड़े कर देगा हुमा कुरैशी का किरदार

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' का ट्रेल जारी
Delhi Crime Season 3 Trailer: नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज दिल्ली क्राइम अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें एक बार फिर शो की लीड शेफाली शाह DCP वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में नजर आएंगी। इस बार की कहानी होगी दिल्ली में चल रहे मानव तस्करी के एक बड़े मामले की जिसकी तह तक पहुंचेंगी डीसीपी वर्तिका। इस सीजन में हुमा कुरैशी भी अहम रोल में नजर आ रही हैं।
दिल्ली क्राइम का ट्रेलर रिलीज
कहानी की शुरुआत होती है 30 लड़कियों की तस्करी का एक शिपमेंट जो दिल्ली में पकड़ा जाता है। इसके बाद वर्तिका और उनकी टीम शहरभर में गायब हो रही लड़कियों के मामलों की कड़ियां जोड़ती हैं। ट्रेलर की शुरुआत हुमा कुरैशी के किरदार से होती है, जो एक डरावना गीत गाती हैं: “लड़ो रानी बड़ी सेयानी, चार घड़ा का भर ले पानी।” जैसे-जैसे वर्तिका की जांच आगे बढ़ती है, सभी सुराग एक नाम की ओर इशारा करते हैं- बड़ी दीदी जो हैं हुमा कुरैशी।
बड़ी दीदी एक क्रिमिनल बैकग्राउंड की रहस्यमयी आर्किटेक्ट है, जिसे वर्तिका और उनकी टीम गिराने की कोशिश करती हैं। यह सीज़न दो महिलाओं के बीच एक साइकोलॉजिकल टकराव पेश करता है, जो किसी भी हाल में हार मानने को तैयार नहीं हैं।
दिल्ली क्राइम 3 की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
इस सीजन में और भी खास होने वाला है क्योकिं शेफाली की साथ उनकी पुरानी टीम भी वापसी कर रही है। सीरीज में मेन रोल में हैं शेफाली शाह, उनके अलावा रसिका दुग्गल, राजेश टैलंग, हुमा कुरैशी, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, अंशुमान पुष्कर और केली डॉर्जी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
दिल्ली क्राइम 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। शो को डायरेक्ट किया है तनुज चोपड़ा ने। इस बार शो में ढेर सारा सस्पेंस, ड्रामा और गंभीर क्राइम केस देखने को मिलेगा।
