Deepveer Reception/ अतीत को भुलाकर ''दीपवीर'' के रिसेप्शन में पहुंचीं कटरीना
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली के लेक कोमो में शादी करने के बाद अपना तीसरा रिसेप्शन में मुंबई में आयोजित कराया और इसमें बॉलीवुड जगत के तमाम दिग्गज सितारे शिरकत करते नजर आए। इन्हीं सेलेब्स के बीच अपने अतीत को भूल कटरीना भी यहां पहुंचीं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 Dec 2018 9:49 PM GMT
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली के लेक कोमो में शादी करने के बाद अपना तीसरा रिसेप्शन में मुंबई में आयोजित कराया और इसमें बॉलीवुड जगत के तमाम दिग्गज सितारे शिरकत करते नजर आए। इन्हीं सेलेब्स के बीच अपने अतीत को भूल कटरीना भी यहां पहुंचीं।
बता दें कि रणवीर सिंह के साथ रिश्तों की खींचतान के चलते भी कटरीना और दीपिका के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि दोनों ने ही पुरानी बातों को भुला दिया है।
शो पर कटरीना ने कहा था कि वह शादी को लेकर उत्सुक हैं लेकिन उनके दिमाग में वह इस शादी को अटेंड कर चुकी हैं।
कटरीना के मुताबिक उन्हें शादी का कार्ड नहीं मिलने वाला था। अतीत को पीछे छोड़ कर दीपिका ने कटरीना को रिसेप्शन में न्यौता दिया और कटरीना खुशी-खुशी इसमें शरीक हुईं।
करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण में कटरीना वरुण धवन के साथ पहुंची थीं। उन्होंने शो पर कुछ ऐसी बातें कही थीं जिनके बाद रणवीर दीपिका की रिसेप्शन पार्टी में उनका जाना कैंसिल ही माना जा रहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Deepika Padukone Deepika Padukone Ranveer Singh Reception won the hearts of the media Ranveer Singh Deepika Ranveer Photographer Deepika Ranveer Selfie Deepika Ranveer Hot Chemistry Deepika Ranveer Hot photos Deepaveer reception Ranveer Singh Deepika Ranveer Reception Photos Deepika Ranveer First Photos Ranveer Singh Deepika Ranveer First Look Deepika Ranveer Reception dress Mumbai reception Deepika Ranveer reception video Last reception Mumbai Grand Hyatt Deepavir Bollywood rece
Next Story