Deepika Padukone: 8 घंटे शिफ्ट विवाद पर पहली बार बोलीं दीपिका पदुकोण, कहा- 'मां बनने के बाद नजरिया बदला'

दीपिका पदुकोण 8 घंटे शिफ्ट विवाद पर तोड़ी चुप्पी
X

दीपिका पदुकोण 8 घंटे शिफ्ट विवाद पर तोड़ी चुप्पी (Photo- Instagram)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 8 घंटे काम की शिफ्ट को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी पर दीपिका पादुकोण ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में में एक्ट्रेस को शिफ्ट की डिमांड के चलते दो बड़ी फिल्मों से निकाला गया था।

Deepika Padukone: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम का कोई फिक्स टाइम नहीं होता है। कई बार सेलिब्रिटीज को 12 घंटे से लेकर 18 घंटे तक की शिफ्ट भी करनी पड़ती है। लेकिन कई समय से बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर डिबेट चल रही है। ये पूरी कॉन्ट्रोवर्सी शुरु हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पदुकोण की डिमांड से, जो उन्होंने मां बनने के बाद उठाई।

इसका खामियाजा उन्होंने 2 बड़ी फिल्में 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' से हाथ धोकर उठाया। काफी समय से बॉलीवुड जगत का दो हिस्सों में बंट गया है... एक वो है जो दीपिका को सर्पोट कर रहा है और उनकी मांग को जायज ठहरा रहा है। वहीं, कई लोग इसके समर्थन में नहीं है और इस वजह से दीपिका को सोशल मीडियो पर ट्रोल्स का भई सामना करना पड़ा। लेकिन, अब खुद एक्ट्रेस ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और खुलकर अपनी राय रखी है।

'मां बनने के बाद समझ आया': दीपिका

हार्पर बाजार इंडिया को दिए इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने कहा कि मां बनने के बाद मेरा नजरिया बदल गया है। उन्होंने कहा- "प्रेगनेंसी के बाद मैं अपनी मां का और ज्यादा सम्मान करने लगी हूं। मेरी मां जो कहती थीं, वो एकदम सही था। लोग कहते थे कि - जब तुम मां बनोगी, तब समझोगी... ये सच है। हर नई मां सोचती है प्लान बनाकर सब मैनेज हो जाएगा, पर असल में बहुत बदलाव आते हैं। मां बनने के बाद मेरी सोच और काम करने का तरीका काफी बदल गया है। मुझे लगता है काम और जिंदगी में बैलेंस होना जरूरी है।"

दीपिका का कहना है कि में पे पैरिटी और वर्किंग कंडीशंस पर भी बहस होनी चाहिए। उन्होंने खुद बताया कि कई बार फीस और काम के घंटो को लेकर उनका काफी कुछ सहना पड़ा है। एक्ट्रेस कहती हैं - "मैं अपनी लड़ाइयां डिग्निटी से लड़ती हूं, कई बार बातें खुद ही सामने आ जाती हैं।"

'ओवरवर्क कल्चर को नॉर्मल बना दिया'

एक्ट्रेस ने मदरहुड, वर्किंग वुमन और इंडस्ट्री के वर्किंग कंडीशंस पर बात करते हुए कहा कि लोगों ने ओवरवर्क कल्चर को नॉर्मल कर दिया है। उन्होंने कहा- "एक इंसान के लिए 8 घंटे काम करना उसकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ दोनों के लिए सबसे सही होता है। । मेरे अपने ऑफिस में हम सोमवार से शुक्रवार तक दिन में आठ घंटे काम होता है। हमारे यहां मदरहुड और फादरहुड पोलिसीस हैं। दीपिका का मानना है कि हमें बच्चों को काम पर लाना नॉर्मल बनाना चाहिए। इसके अलावा वर्किंग मदर्स जब काम पर लौटें, तो परिवार और ऑफिस दोनों से उन्हें पूरा सपोर्ट मिलना चाहिए।"

शाहरुख के साथ अगली फिल्म कर रहीं दीपिका

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका एटली और अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'AA22xA6' में नजर आएंगी। ये बड़े बजट की फिल्मे है, जिसे लेकर दीपिका के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा वह अपकिंग फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें वह एक बार फिर बॉलीवुड के बादशाह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

शाहरुख खान के साथ दीपिका की ये छठवीं फिल्म होगी। 18 साल पहले शाहरुख खान की ही फिल्म 'ओम शांति ओ' से दीपिका ने डेब्यू किया था। इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। वहीं, दोनों के फैंस को इनकी केमिस्ट्री खूब रास आती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story