Kalki 2898 AD: 'कल्कि' के सीक्वल से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण! मेकर्स ने ऐलान कर बताई वजह

'कल्कि 2898 एडी' में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थीं।
Kalki 2898 AD Sequel: बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में हैं। हाल ही में 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म 'स्पिरिट' से दीपिका को हटाया गया था, इसी बीच अब उन्हें एक और बड़े प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया है। प्रभास स्टारर साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 ए.डी.' के सीक्वल में अब दीपिका हिस्सा नहीं होंगी। मेकर्स ने दीपिका को इस फिल्म से हटाने का बड़ा ऐलान किया है।
प्रोडक्शन हाउस वायजयंती मूवीज़ ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। मेकर्स ने X पर अपना स्टेटमेंट जारी कर कहा-
"यह आधिकारिक घोषणा है कि दीपिका पादुकोण अब आगामी Kalki2898AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। लंबे समय तक पहले पार्ट पर साथ काम करने के बावजूद, हम एक सच्ची पार्टनरशिप नहीं बना सके। ये ऐसी फिल्म है जिसे पूरी कमिटमेंट और प्रतिबद्धता की जरूरत है। हम उन्हें उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
This is to officially announce that @deepikapadukone will not be a part of the upcoming sequel of #Kalki2898AD.
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) September 18, 2025
After careful consideration, We have decided to part ways. Despite the long journey of making the first film, we were unable to find a partnership.
And a film like…
यह फैसला फैंस के लिए चौंकाने वाला है क्योंकि दीपिका, 'कल्कि 2898 ए.डी.' के पहले भाग की लीड एक्ट्रेस थीं, जिसमें उनके साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े नाम भी जुड़े हुए थे।
पहले 'स्पिरिट' से भी हटाई गई थीं दीपिका
यह पहली बार नहीं है जब दीपिका को किसी बड़े बजट की फिल्म से बाहर किया गया हो। मई 2025 में खबर आई थी कि उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से भी हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका ने मां बनने के बाद शूटिंग के लिए सीमित घंटे (8 घंटे की शिफ्ट जिसमें लगभग 6 घंटे शूटिंग) की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने लगभग ₹20 करोड़ फीस और फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी भी मांगी थी।
इन शर्तों के चलते फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा नाखुश हुए और अपने X हैंडल पर बिना किसी का नाम लिए एक पोस्ट डाला जो दीपिका की ओर तीखा ईशारा माना गया। बाद में उन्होंने फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को मुख्य भूमिका के लिए साइन किया।
When I narrate a story to an actor, I place 100% faith. There is an unsaid NDA(Non Disclosure Agreement) between us. But by doing this, You've 'DISCLOSED' the person that you are....
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) May 26, 2025
Putting down a Younger actor and ousting my story? Is this what your feminism stands for ? As a…
अल्लू अर्जुन की फिल्म में नजर आएंगी दीपिका
अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका निर्देशक एटली की अगली फिल्म AA22xA6 में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आ सकती हैं। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
