Deepika Padukone Birthday: एक्ट्रेस दीपिका ने जन्मदिन पर युवाओं को दिया सुनहरा मौका, आप भी कर सकते हैं ट्राई

एक्ट्रेस दीपिका पोदुकोण (File Photo)
Deepika Padukone Birthday: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर उन लोगों के लिए पहल शुरू की है, जो सपने तो बड़े देखते हैं, लेकिन उन्हें सही मंच नहीं मिल पाता है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में दीपिका ने बेहद सादगी और ईमानदारी के साथ अपने दिल की बात रखी और ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ की शुरुआत की है।
इस वीडियो के जरिए दीपिका पादुकोण ने बताया कि, पिछले कुछ समय से वह इस बात पर सोच रही थीं कि, इंडस्ट्री में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। लेकिन सही मौके और मार्गदर्शन की कमी जरूर है। उनका कहना है कि, फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री में बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिल पाती, जिसके वे हकदार होते हैं। ऐसे लोगों के लिए ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ की शुरूआत की जा रही हैं।
क्या है ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’?
दीपिका ने बताया कि, ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो नए और उभरते क्रिएटिव टैलेंट को सीखने और आगे बढ़ने का मौका देगा। यह सिर्फ एक ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं, बल्कि रियल वर्क एक्सपीरियंस देने की पहल है। इस प्रोग्राम के जरिए उन लोगों को मौका मिलेगा जो फिल्म, टीवी या विज्ञापन की दुनिया में काम करना चाहते हैं। चाहे वह लेखन हो, निर्देशन, कैमरा, एडिटिंग, साउंड, कॉस्ट्यूम, मेकअप या प्रोडक्शन से जुड़ा कोई भी क्षेत्र हो, उसे इस प्रोग्राम के जरिए मौका मिलेगा।
पर्दे के पीछे के टैलेंट को मिलेगी पहचान
दीपिका ने वीडियो में खास तौर पर इस बात पर जोर देती हैं कि, अक्सर एक फिल्म या शो का सारा फोकस टीवी या फिल्मों में दिखने एक्टर और एक्ट्रेस पर जाता है, जबकि असल में उसे बनाने में कई और लोग दिन-रात मेहनत करते हैं। ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ का मकसद उन्हीं लोगों को आगे लाना और उन्हें वह मंच देना है, जिससे उनका हुनर सामने आ सके।
जन्मदिन पर की नई पहल
दीपिका ने वीडियो में यह भी बताया है कि, यह फैसला अचानक नहीं लिया गया है। यह लंबे समय की सोच और अनुभव का नतीजा है। अपने करियर में उन्होंने बहुत कुछ देखा, सीखा और समझा है, और अब वह चाहती हैं कि जो सीख उन्हें मिली है, वह दूसरों के काम आ सके। अपने जन्मदिन को इस तरह की शुरुआत से जोड़कर दीपिका यह संदेश देती हैं कि ,असली खुशी सिर्फ खुद के लिए जीने में नहीं, बल्कि दूसरों के लिए कुछ करने में भी होती है।
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ उनके जन्मदिन का सबसे खूबसूरत तोहफा बनकर सामने आया है। यह न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उन सभी लोगों के लिए है, जो क्रिएटिव दुनिया में अपनी जगह बनाना चाहते हैं।
