Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण बनीं हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में स्टार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री, कहा- 'आभार…'

Deepika Padukone: बॉलीवुड अभिनेत्री और ग्लोबल आइकन दीपिका पादुकोण ने एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। उन्हें हॉलीवुड के प्रतिष्ठित वॉक ऑफ फेम में 2026 की 'मोशन पिक्चर्स' कैटेगरी के लिए चुना गया है।
बता दें कि यह उपलब्धि हासिल करने वाली दीपिका पादुकोण पहली भारतीय महिला अभिनेत्री हैं। इस सम्मान की घोषणा बुधवार को लॉस एंजेलिस के ओवेशन हॉलीवुड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई।
दीपिका ने इस उपलब्धि को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी भावना एक शब्द में साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, "Gratitude…" यानी 'आभार'। उनके इस सरल लेकिन भावनात्मक रिएक्शन ने लाखों प्रशंसकों का दिल छू लिया।

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 की सूची में कौन-कौन शामिल?
दीपिका को इस प्रतिष्ठित सूची में कई अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ जगह मिली है, जिनमें शामिल हैं, एमिली ब्लंट, रेचल मैकएडम्स, टिमोथी चालमेट, रामी मालेक, स्टेनली टुकी और डेमी मूर। इन सितारों को फिल्मों, टेलीविजन, संगीत, थिएटर और खेल जैसी अलग-अलग श्रेणियों में चुना गया है।
भारत के लिए गौरव का क्षण
दीपिका से पहले, हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर आखिरी बार किसी भारतीय का नाम 1960 में जोड़ा गया था, साबू दस्तगीर, जो हाथी महावत थे और 1937 में 'Elephant Boy' फिल्म के जरिए प्रसिद्ध हुए थे।
2026 की श्रेणी में दीपिका का नाम न केवल भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि भारतीय कलाकार अब विश्व मंच पर प्रभावशाली पहचान बना रहे हैं।
काजल सोम
