Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली 'मेंटल हेल्थ एम्बेसडर', मानसिक स्वास्थ्य को मिलेगी नई दिशा

Deepika Padukone (Photo- Instagram)
Deepika Padukone: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भारत सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। दीपिका को देश की पहली ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’ के रूप में नियुक्त किया गया है। यह ऐतिहासिक कदम केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उठाया गया है। इसका उद्देश्य देश में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक सोच और खुली बातचीत को बढ़ावा देना है।
मानसिक स्वास्थ्य पर बढ़ाएंगे जागरूकता
भारत सरकार की ओर से दीपिक को मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता बढ़ाने के लिए चुना गया है। बताते चलें, दीपिका द लिव लव लाफ नाम की एक संस्था चलाती हैं जो मानसिक स्वास्थ्य पर काम करती है। इसी तौर पर उन्हें ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’ के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “दीपिका पादुकोण के साथ यह साझेदारी मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने, चर्चा को सामान्य बनाने और मानसिक स्वास्थ्य को सार्वजनिक स्वास्थ्य का अहम हिस्सा बनाने में मदद करेगी।”
दीपिका ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे भारत की पहली मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर के रूप में सेवा करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में कई मजबूत कदम उठाए हैं। मैं मंत्रालय के साथ मिलकर इस प्रयास को और आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित हूं।”
सरकारी योजनाओं का करेंगी प्रचार
दीपिका अब सरकार के साथ मिलकर Tele MANAS जैसे मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बढ़ावा देंगी और लोगों को इलाज और परामर्श के लिए प्रोत्साहित करेंगी। साथ ही वे रणनीति निर्माण में भी सहयोग करेंगी ताकि हर वर्ग को समान मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
इस दौरान दीपिका पादुकोण ने बताया कि जब उन्होंने 2015 में 'The Live Love Laugh' फाउंडेशन की शुरुआत की थी, तब उनका उद्देश्य था कि लोग यह समझ सकें कि उनके अनुभवों का एक नाम है और मदद लेना बिल्कुल सामान्य बात है।
