Deepika Padukone: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक, ओवरसाइज शर्ट में आईं नजर

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कैजुअल लुक (Image: variender chawla)
Deepika Padukone: स्टारडम सिर्फ रैम्प या स्क्रीन तक सीमित नहीं होता, कुछ सितारे चलते-फिरते ही कैमरे की नजरों को अपनी ओर खींच लेते हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन्हीं सितारों में से हैं, जिनकी हर एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। हाल ही में दीपिका के एयरपोर्ट लुक का एक वीडियो सामने आया, जिसने उनकी सादगी भरे लुक को देख फैंस का दिल खुश हो गया है।
एयरपोर्ट पर दीपिका की एंट्री
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका को एयरपोर्ट पर उतरते हुए देखा गया। जैसे ही उन्होंने अपनी कार से कदम बाहर रखा, उन्होंने कैमरों की तरफ देखकर एक प्यारी सी मुस्कान के साथ पोज दिया। उनका लुक इस बार एकदम कैज़ुअल था, उन्होंने डेनिम को एक ओवरसाइज नीली शर्ट के साथ पहना हुआ था। खास बात यह थी कि, उन्होंने अपने आउटफिट को पीले जूतों से के साथ पहना हुआ था।
सादगी में छुपा ग्लैमर
दीपिका ने मेकअप के नाम पर कुछ नहीं छुपाया, बिल्कुल नैचुरल, कम मेकअप और एक सिंपल पोनीटेल किया हुआ था। चेहरे पर शांति और मुस्कान, जो उनके व्यक्तित्व को और खास बना देती है। इस दौरान उनकी मां और बहन भी एयरपोर्ट पर पहुंची हुई थीं।
रणवीर सिंह नहीं आएं नजर
एक्टर रणवीर सिंह अपने परिवार के साथ नजर नहीं आ रहे थे। यानी उनकी और बहन के साथ दीपिका कहीं जा रही थीं, हालांकि अब तक यह तो नहीं पता लगा कि आखिर, पूरा परिवार जा कहां रहा था।
फैंस के कमेंट्स में झलका प्यार
वीडियो पर फैन्स ने भर-भरकर प्यार लुटाया। एक यूज़र ने लिखा, “Pretty women,” तो किसी ने कहा, calmness and joy. दरअसल, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लॉस एंजेलिस की प्रसिद्ध हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम के लिए भी चुना गया है। यह सम्मान पाने वाली वह पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं। वहीं दोनों ने अपनी बेटी का स्वागत 8 सिंतबर 2024 में किया था, जिसके बाद दीपिका को ये सम्मान भी मिलने वाला है।
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का हर लुक, हर कदम, हर मुस्कान, चाहे वह एयरपोर्ट पर हो या रेड कारपेट पर, फैन्स के लिए स्टाइल और प्रेरणा का नया पैमाना सेट कर देता है। सादगी में भी ग्लैमर कैसे झलकता है, दीपिका इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। अगर आप भी एयरपोर्ट जा रही हैं तो ये लुक अपना सकती हैं।
