कैंसर सर्जरी के बाद भावुक हुईं दीपिका कक्कड़: पहले व्लॉग में ICU में बिताए 3 दिन और दर्दभरे अनुभव को किया साझा

पहले व्लॉग में ICU में बिताए 3 दिन और दर्दभरे अनुभव को किया साझा
X
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम के व्लॉग में सर्जरी के बाद भावुक नजर आईं। इस दौरान दीपिका ने आईसीयू में बिताए 3 दिन और दर्दभरे अनुभव शेयर किया।

Dipika Kakar: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने जीवन की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रही हैं। उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला है। हाल ही में उन्होंने एक व्लॉग वीडियो में पहली बार फैंस के सामने आकर अपनी सेहत का हाल बताया, जिसमें वह काफी भावुक नजर आईं।

दरअसल, दीपिका के पेट में तेज दर्द के बाद जांच में उनके लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया, जो कैंसर का निकला। इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी का फैसला लिया। शोएब इब्राहिम द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने बताया कि दीपिका की सर्जरी करीब 14 घंटे चली, जिसमें उनका पित्ताशय और लीवर का एक छोटा हिस्सा भी निकाला गया।

शोएब ने कहा, "लीवर में ट्यूमर था, इसलिए उसका एक छोटा हिस्सा हटाया गया। गॉल ब्लैडर में स्टोन था, उसे भी निकालना पड़ा। डॉक्टर्स ने बताया कि लीवर खुद को रीजनरेट कर सकता है, इसलिए चिंता की बात नहीं।"

सर्जरी के बाद पहली बार कैमरे पर आईं दीपिका
बता दें कि सर्जरी के बाद दीपिका पहली बार कैमरे के सामने आईं हैं। सर्जरी के बाद दीपिका को ICU में तीन दिन रखा गया। इस दौरान उन्हें ड्राई कफ हो गया था, जिसके चलते दो दिन तक ठीक से नींद भी नहीं आ पाई। अब उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और वह प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दी गई हैं। दीपिका ने पति शोएब इब्राहिम के हालिया व्लॉग में नम आंखों से कहा, "बस इतना ही कहूंगी कि आप लोगों ने बहुत दुआएं कीं, दिल से धन्यवाद। हॉस्पिटल के स्टाफ से लेकर दूसरे मरीजों के परिवारवाले भी मेरे लिए दुआ कर रहे थे। अब मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हूं।"

अस्पताल में मनाई ईद
दीपिका और शोएब ने 7 जून को अस्पताल में ही ईद मनाई। शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईद की एक झलक शेयर करते हुए लिखा, "दिप्पी और मेरे लिए पापा की तरफ से ईदी आई। ईद मुबारक।" परिवार ने मुश्किल वक्त में भी त्योहार को खास बनाने की पूरी कोशिश की।

दीपिका की पोस्ट ने किया इमोशनल
सर्जरी से पहले दीपिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट में स्टेज 2 लिवर कैंसर की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, "पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के बाद जब अस्पताल गए तो पता चला कि लीवर में ट्यूमर है, जो कैंसर का स्टेज 2 है। यह हमारे जीवन का सबसे मुश्किल समय है, लेकिन मैं पूरी हिम्मत के साथ इसका सामना कर रही हूं। इंशाल्लाह, हम इससे बाहर निकलेंगे। दुआ में याद रखना।"

बता दें कि दीपिका और शोएब के फैंस लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उनके लिए प्यार और शुभकामनाएं भेजी हैं।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story