De De Pyaar De 2 release: अजय देवगन-रकुल की कॉमेडी फिल्म में लगेगा प्यार, परिवार और हंसी का तड़का, जानें रिलीज डेट

दे दे प्यार दे 2 की रिलीज डेट जारी
X

'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज डेट जारी

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी हो गया है, जिसमें अजय देवगन और रकुल का नया अदंजा देखने को मिला।

De De Pyaar De 2 release date: इस साल रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार 2' के बाद अजय देवगन एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की हिट रोमांटिक कॉमेडी 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल जल्द रिलीज होने जा रही है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी किया है जिसमें नई कहानी और स्टार कास्ट की झलक देखने को मिली है।

'दे दे प्यार दे 2' में लगेगा अजय-रकुल की कॉमेडी तड़का

शनिवार को अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में कॉमेडी का संगम देखा जा सकता है जिसमें रकुल प्रीत सिंह के परिवार वाले अजय देवगन को कार से बाहर निकालते दिख रहे हैं। इस बार भी कहानी में हंगामा और कॉमेडी की पूरी गारंटी है।

अजय ने पोस्टर के साथ लिखा,“प्यार का सीक्वल है क्रूशियल! क्या अशिष को मिलेगा आयशा के पैरेंट्स का अप्रूवल? इसी के साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

'दे दे प्यार दे 2' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा, फिल्म में आर. माधवन, मीज़ान जाफरी, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता और जावेद जाफरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अंशुल शर्मा ने संभाली है, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को थिएटर में रिलीज़ होगी।

'दे दे प्यार दे' के बारे में

2019 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म 'दे दे प्यार दे' एक हिट रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसका निर्देशन आकिव अली ने किया था। इसमें अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म की कहानी 50 साल के बिजनेसमैन अशीष और उसकी फ्री-फ्रीड स्पिरिटेड यंग गर्लफ्रेंड आयशा के इर्द-गिर्द घूमती है। अशीष जब आयशा को अपने परिवार और एक्स वाइफ मनु (तब्बू) से मिलवाता है, तो कई मज़ेदार और इमोशन्स की सैर देखने को मिलती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story