DDLJ: 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 30 साल पूरे! शाहरुख-काजोल ने अपने आकॉनिक राज-सिमरन के स्टेच्यू का किया अनावरण

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान और काजोल ने लंदन में अपना आकॉनिक स्टेच्यू का किया अनावरण।
X

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान और काजोल ने लंदन में अपना आकॉनिक स्टेच्यू का किया अनावरण।

आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को 30 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर शाहरुख खान और काजोल ने लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज-सिमरन के स्टेच्यू का अनावरण किया।

DDLJ completes 30 years: बॉलीवुड की क्लासिक रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) को रिलीज हए 30 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म की 30वीं वर्षगांठ पर लंदन के प्रतिष्ठित लेस्टर स्क्वायर में फिल्म की आइकॉनिक जोड़ी राज और सिमरन की कांस्य की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस पल को खास बनाया फिल्म के लीड एक्टर्स शाहरुख खान और काजोल ने।

शाहरुख खान ने इस पल की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। उन्होंने स्टेच्यू के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए अपनी फिल्मी लाइन दोहराई- “बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा!”

उन्होंने लिखा, “राज और सिमरन की कांस्य प्रतिमा का लंदन के लेस्टर स्क्वायर में अनावरण करते हुए बेहद खुशी हो रही है। डीडीएलजे के 30 साल पूरे होने पर यह सम्मान मिलना अविश्वसनीय है। यह पहला भारतीय फिल्म का स्टैच्यू है जिसे ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ ट्रेल में शामिल किया गया है।”

इस कार्यक्रम में यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी और हार्ट ऑफ लंदन बिज़नेस अलायंस की सीईओ रोस मॉर्गन भी मौजूद थीं। वहीं काजोल ने भावुक होते हुए कहा, “लंदन में इस प्रतिमा का अनावरण देखना ऐसा था मानो हमारी इतिहास की एक खूबसूरत झलक को फिर से जी रहे हों। यह कहानी पीढ़ियों तक सफर करती रही है।”

आकॉनिक फिल्म बनी DDLJ

1995 में रिलीज़ हुई आदित्य चोपड़ा की यह रोमांटिक ड्रामा यूरोप में रहने वाले दो भारतीय युवाओं- राज (शाहरुख खान) और सिमरन (काजोल)- की लव जर्नी पर आधारित है। प्यार, परिवारिक मूल्य और सांस्कृतिक परंपराओं के मेल ने इस फिल्म को एक ऐसी कृति बनाया जो आज भी दर्शकों के दिलों में उतनी ही ताज़ा है। अमरीश पुरी, अनुपम खेर और फरीदा जलाल जैसे कलाकारों की शानदार अदाकारी के साथ डीडीएलजे भारतीय सिनेमा का एक अटूट हिस्सा बन चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story