Salman Khan: 'सलमान खान गुंडे-बदतमीज हैं..' 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप का बड़ा आरोप!

फिल्म दबंग 2010 में रिलीज हुई थी।
Salman Khan news: फिल्म दबंग (2010) सलमान खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था और इसी से बॉलीवुड में कदम रखा था। अब कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सलमान को 'गुंडा', 'बदतमीज' और 'गंदा इंसान' कहा, साथ ही उनके परिवार पर भी ताने कसे।
सलमान पर अभिनव के बड़े आरोप
अभिनव कश्यप ने 'स्क्रीन' को दिए एक इंटरव्यू में कहा,
“सलमान कभी अपने काम में दिलचस्पी नहीं लेते। वो बस काम पर आकर एहसान करते हैं। पिछले 25 सालों से उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें बस अपनी स्टारडम और पावर चाहिए, लेकिन अभिनय से उनका कोई लेना-देना नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं ‘दबंग’ के समय सलमान को ठीक से नहीं जानता था। बाद में समझ आया कि सलमान बदतमीज़ और गंदे इंसान हैं। वह एक गुंडा है।”

खान परिवार पर भी लगाए गंभीर आरोप
सिर्फ सलमान ही नहीं, अभिनव ने खान परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ये पूरा परिवार इंडस्ट्री में पिछले 50 सालों से है और आज भी पूरी इंडस्ट्री को कंट्रोल करता है। अगर आप इनके खिलाफ कुछ कह दें या साथ काम न करें, तो ये लोग आपके पीछे पड़ जाते हैं। ये बहुत ही विंडिक्टिव लोग हैं।”
‘दबंग’ सीरीज से हटाए गए अभनिव
2010 में आई फिल्म 'दबंग' में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सोनू सूद, अरबाज खान, डिम्पल कपाड़िया और ओम पुरी जैसे सितारे थे। फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद दबंग 2 (2012) और दबंग 3 (2019) भी रिलीज़ हुईं। हालांकि, अभिनव कश्यप केवल पहली फिल्म से जुड़े थे और बाकी फिल्मों से निकाले गए थे।
अभिनव कश्यप की फिल्में
दबंग के बाद अभिनव ने रणबीर कपूर, ऋषि कपूर और नीतू कपूर स्टारर 'बेशरम' (2013) बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। इसके अलावा उन्होंने टीवी शोज 'डर', 'सिद्धांत', और 'दिल क्या चाहता है' भी डायरेक्ट किए हैं। उन्होंने पांच, युवा, और विग जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है।
