Coolie X reviews: रजनीकांत की 'कुली' का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, कैसा रहा आमिर खान का कैमियो?

कुली मूवी रिव्यू
X

'कुली' मूवी रिव्यू

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म मल्टीस्टार कास्ट से सजी है जिसमें आमिर खान ने कैमियो किया है। जानिए दर्शकों का पहला रिव्यू।

Coolie X reviews: थलाइवा रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली' आखिरकार 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म में मल्टीस्टार कास्ट शामिल है जिसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, सौबिन शाहिर, सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन और बॉलीवुड एक्टर आमिर खान जैसे सितारे नज़र आए हैं। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।

लोकेश कनगराज निर्देशित इस एक्शन ड्रामा में रजनीकांत का मास अवतार फैंस को बेहद पसंद आया है। जानिए दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में क्या कहा...

रजनीकांत के कई फैंस ने कुली की जमकर तारीफ के ही। एक फैन ने लिखा, “कुली शानदार है, हर 5 मिनट में नया गियर और हर 10 मिनट में बड़ा ट्विस्ट। इंटरवल ब्लॉक जबरदस्त।”

एक अन्य दर्शक ने कहा, “लोकी ने थलाइवर फैंस के लिए पूरी दावत तैयार की है। हर किरदार को बराबर अहमियत मिली है। यह पूरी तरह रजनी फिल्म है।”



कुछ दर्शकों ने नागार्जुन के किरदार साइमन की तारीफ करते हुए कहा, “उनका स्वैग और डर पैदा करने वाली अदाएं याद रखी जाएंगी।” वहीं, कुछ का मानना है कि नागार्जुन का रोल कमजोर था और उन्हें पूरी तरह इस्तेमाल नहीं किया गया। दूसरी ओर, कई लोगों ने सौबिन शाहिर को फिल्म का सीन-स्टीलर बताया।

आमिर खान का कैमियो
फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी चर्चा में है, लेकिन ज़्यादातर रिव्यूज़ में इसे “बेमकसद” और “वेस्टेड पोटेंशियल” बताया गया। एक यूज़र ने तंज कसा, “रजनीकांत ने कैमियो का ट्रेंड खत्म करने के लिए सबसे कम आभा वाले एक्टर को चुना, और आमिर ने इसे पूरा कर दिया।”


देखें या न देखें
'कुली' शानदार सिनेमैटोग्राफी, रजनीकांत की करिश्माई जादू से भरपूर है, कुछ दमदार परफॉर्मेंस भी आपको पसंद आएगी। लेकिन कहानी कमजोर और असमान गति से चलती है। अगर आप थलाइवर के कट्टर फैन हैं तो यह फिल्म आपके लिए है, वरना उम्मीदें कम रखकर देखना बेहतर होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story