Coolie OTT release: घर बैठे देखें रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर 'कुली', क्लाइमैक्स में आमिर खान का है दमदार रोल

Coolie OTT release
Coolie OTT release: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्में देखने के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खबर है। हालिया रिलीज फिल्म कुली से सिनेमाघरों में धाक जमाने वाले थलाइवा रजनीकांत की ये फिल्म अब ओटीटी प्लटेफॉर्म पर आ चुकी है। जी हां, थिएटर में शानदार कमाई करने के कुछ ही हफ्तों बाद, अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम की जा रही है जिसे आप कब और कहां देख पाएंगे? यहां जानिए डीटेल...
ओटीटी लवर्स के लिए फिल्म कुली अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है। फिलहाल आप इसे तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देख पाएंगे क्योंकि हिंदी वर्जन में फिल्म अभी ओटीटी के लिए रिलीज नहीं की गई है।
कहानी क्या है?
'कुली' का डायरेक्शन लोकेश कनागराज ने किया है। कहानी की बात करें तो ये फिल्म विशाखापत्तनम डॉक यार्ड्स के सख्त माहौल में पनपती है। देवा नाम का एक पूर्व कुली, अपने सबसे करीबी दोस्त की मौत की जांच करते हुए एक खतरनाक स्मगलिंग सिंडिकेट से टकराता है। यह कहानी न्याय, वफादारी और बगावत के इर्द-गिर्द घूमती है।
स्टार कास्ट और आमिर खान का कैमियो
फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं। उनके अलावा उपेंद्र, सत्यराज, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन भी अहम भूमिकाओं में हैं। खास बात यह है कि नागार्जुन इस बार एक दमदार खलनायक के रूप में नजर आते हैं, जबकि आमिर खान ने फिल्म में एक स्पेशल कैमियो किया है। क्लाइमैक्स में आमिर खान की दमदार एंट्री आपको रोमांचित कर देगी।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'कूली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलज हुई थी। दर्शकों और क्रिटिक्स से इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने भारत में ₹336.2 करोड़ की कुल कमाई की, जिसमें ₹284.47 करोड़ नेट कमाई शामिल है। वहीं, दुनियाभर में इसने ₹514.65 करोड़ का कलेक्शन कर झंडे गाड़े हैं। ये रजनीकांत के करियर की टॉप कमाई करने वीली फिल्मों में से एक है।
