Coolie Movie: राजनीकांत का छाया क्रेज; 'कुली' देखने के लिए दफ्तरों ने दी छुट्टी, बांटे फ्री टिकट

राजनीकांत की कुली के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है।
X

'कुली' में राजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के रिलीज़ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। ऐसे में भारत और सिंगापुर की कई कंपनियों ने 14 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है ताकी वे फिल्म दे पाएं।

Coolie movie: सुपरस्टार रजनीकांत साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाएगी का सिक्का जमा चुके हैं। तभी उन्हें दुनियाभर में थलाइवा के नाम से जाना जाता है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'कुली' की रिलीज को लेकर फैंस के बीच इस कदर क्रेज है कि फिल्म देखने के लिए दफ्तरों में कर्मचारियों के लिए छुट्टी तक घोषित कर दी गई है।

जी हां, 14 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म को पहले दिन, पहले शो में देखने के लिए भारत और सिंगापुर में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को छुट्टी देकर मुफ्त टिकट तक बाटें हैं।

कुली का क्रेज: ऑफिस ने दी छुट्टी

सोशल मीडिया पर मदुरै की Uno Aqua Care कंपनी का एक सर्कुलर वायरल हो रहा है, जिसमें 14 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है ताकि एचआर डिपार्टमेंट को एक साथ आने वाले छुट्टी के आवेदनों से निपटना न पड़े। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 'कुली' की फ्री टिकटें बुक कीं और एक वृद्धाश्रम और अनाथालय में भोजन दान करने का भी फैसला किया।


सिंगापुर में Farmer Constructions PTE LTD ने अपने तमिल कर्मचारियों को पेड हॉलिडे देने के साथ 'कुली' की टिकट और 30 सिंगापुर डॉलर का खर्च भी दिया। वहीं SB Mart PTE LTD ने 14 अगस्त को सुबह 7:30 से 11 बजे तक अपनी दुकान बंद रखने का नोटिस जारी किया।

कुली की कास्ट और रिलीज
कुली में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ नागार्जुन, सत्यराज, सौबिन शाहीर, उपेंद्र, श्रुति हासन और आमिर खान भी स्टार कास्ट में शामिल हैं। ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी के साथ रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story