Coolie BO Day 3: रजनीकांत की कुली ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 3 दिन में ₹300 करोड़ पार

Rajinikanth's Coolie Enter Rs 300 Crore Club
Coolie Box Office Collection Day 3: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली (Coolie) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। थलाइवा रजनीकांत का दर्शकों के बीच क्रेज इस कदर छाया हुआ की रिलीज के महज तीन दिनों में फिल्म ने ₹300 करोड़ की कमाई जबरदस्त कमाई कर डाली। इस समय कुली सबसे तेज तमिल फिल्म बन चुकी है जिसने ₹300 करोड़ क्लब में जगह बनाई है। चाहे वह भारत के प्रमुख शहर हों या अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स, कुली हर जगह दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती से कमाई कर रही है।
कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कुलो को 14 अगस्त को रिलीज किया गया था, जो स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड से ठीक पहले आई। इसे बॉलीवुड की बड़ी फिल्म वार 2 से कड़ा टक्कर मिली, लेकिन कुली ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कुली ने पहले दिन भारत में ₹65 करोड़ नेट कमाए। दूसरे दिन कमाई ₹54.75 करोड़ रही।तीसरे दिन अनुमानित कमाई ₹38.5 करोड़ रही, जिससे तीन दिनों में कुल भारत नेट कलेक्शन ₹158.25 करोड़ हो गया। वैश्विक स्तर पर कुली की कमाई ₹320-325 करोड़ के बीच बताई जा रही है।
तमिलनाडु में जबरदस्त रेस्पॉन्स
शनिवार को तमिलनाडु में कुल ओक्यूपेंसी 65.99% रही। प्रमुख शहरों जैसे चेन्नई (88.75%), कोयंबटूर (83.75%), पांडिचेरी (86.50%) और त्रिची (89%) में दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद किया। नाइट शोज़ में भी 79.71% तक ओक्यूपेंसी देखी गई।'कुली' ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा
कुली ने रजनीकांत की पिछली फिल्म वेत्तैयन (₹146.89 करोड़) को पार कर लिया है। सिर्फ दूसरे दिन तक कुली ₹26 करोड़ के करीब वेत्तैयन से पीछे थी। इसके अलावा, कुली ने अजित की गुड बैड अर्ली (₹180 करोड़) और मोहनलाल व पृथ्वीराज की L2: Empuraan (₹265 करोड़) की कमाई भी पीछे छोड़ दी है।फ्रांस में कुली बनाया रिकॉर्ड
फ्रांस में कुली ने नया रिकॉर्ड बनाया है, जहां पहले दिन 8,800 टिकट बिके, जो विजय की फिल्म लीओ के 8,500 टिकट से ज्यादा हैं। इसके अलावा, फिल्म ने सिंगापुर, यूएई, मलेशिया, श्रीलंका और नॉर्थ अमेरिका जैसे देशों में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
हिंदी वर्जन में भी दिखाया दमखम
हिंदी रीमेक Coolie: The Powerhouse ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। शनिवार को इसका ओक्यूपेंसी रेट 38.99% रहा, जिसमें मुंबई (43.50%) और पुणे (45%) प्रमुख शहर रहे।
कुली की स्टार कास्ट
फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, उपेंद्र और सुभिन शहीर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा आमिर खान ने एक खास कैमियो किया है। यह फिल्म लोकेश कानगराज द्वारा निर्देशित है।
