Tommy Genesis: कनाडाई रैपर ने बिकिनी में हिंदू देवी जैसा रखा लुक; भड़क उठे लोग, रफ्तार ने की कड़ी निंदा

controversy over Tommy Genesis dress up as Hindu Goddess in Bikini. video, Rapper Raftaar Slams
X

कनाडाई रैपर टॉमी जेनेसिस पर हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है

कनाडाई रैपर टॉमी जेनेसिस अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ में कथित तौर पर हिंदू देवी काली का रूप धारण करती दिखीं जो विवादों में है। इसको लेकर भड़के लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है।

Tommy Genesis Trolled: भारतीय मूल की कनाडाई रैपर और मॉडल जेनेसिस यास्मीन मोहनराज जिन्हें स्टेज पर टॉमी जेनेसिस नाम से जाना जाता है, इस समय अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ को लेकर विवादों में घिर गई हैं। वीडियो में वह हिंदू देवी काली के रूप में नजर आई हैं और उन्होंने गोल्डन बिकिनी पहनी हुई है। साथ ही ईसाई धर्म के प्रतीक क्रॉस को प्रॉप की तरह गलत तरीके से पेश कर रही हैं, जिससे सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

रैपर जेनेसिस का वीडियो
वीडियो में टॉमी ने अपने पूरे शरीर को नीले रंग से रंगा है, माथे पर लाल बिंदी, पारंपरिक सोने के गहने जैसे मांग टीका, चूड़ियां और हार पहने हुए हैं। उन्होंने गोल्डन रंग की बिकिनी और हाई हील्स भी पहनी हुई हैं। इसके अलावा वे हाथ जोड़कर 'नमस्ते' करती हैं और फिर एक क्रूस (क्रॉस) को अपने प्राइवेट पार्ट पर रखकर दिखाती हैं।

रैपर रफ्तार ने किया विरोध
भारतीय रैपर रफ्तार भी इस मामले में खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए वीडियो की आलोचना करते हुए लोगों से अपील की कि वे यूट्यूब पर वीडियो को रिपोर्ट करें। रफ्तार ने वीडियो को रिपोर्ट करने का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "यह मेरे धर्म का मज़ाक है। इसे बंद होना चाहिए।" उन्होंने अपने फॉलोअर्स से भी इस वीडियो को रिपोर्ट करने का आग्रह किया।


सोशल मीडिया पर भड़के लोग
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह न केवल हिंदू धर्म बल्कि ईसाई धर्म का भी अपमान है। एक यूजर ने लिखा, "टॉमी जेनेसिस का यह वीडियो दोनों धर्मों का मज़ाक उड़ाता है। यह कोई कला नहीं, बल्कि सीधा अपमान है। हैरानी है कि अभी तक यूट्यूब ने इसे हटाया नहीं है।" दूसरे ने कहा, "ये कैसे चलने दिया जा रहा है? दो धर्मों का यूं अपमान कर देना कौन सी आज़ादी है? टॉमी जेनेसिस माफी मांगो और वीडियो हटाओ!"

इस बढ़ते विवाद के बावजूद टॉमी जेनेसिस ने अब तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, न ही माफी मांगी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story