'सरदार जी 3' को लेकर छिड़ा विवाद: बॉयकॉट के बावजूद दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर

controversy over diljit dosanjh Pakistani actress hania aamir in sardaar ji 3
X

'सरदार जी 3' का ट्रेलर जारी

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की झलक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को देखते हुए कुछ लोगों ने दिलजीत पर देश विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया है।

Sardaar Ji 3: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इस फिल्म की वजह से उनकी सराहना नहीं बल्कि आलोचना हो रही है। वजह है इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दिलजीत पर देश विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया है।

फिल्म के ट्रेलर में दिलजीत और हानिया दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखा गया है, जहां वे भूत भगाने का काम करते हैं। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक पाकिस्तानी कलाकार को फिल्म में शामिल करने को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जताई है।

सोशल मीडिया पर उभरे तीखे रिएक्शन
Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने दिलजीत की आलोचना करते हुए कहा, “युद्ध के समय एक शब्द नहीं बोले… अब समझ में आया क्यों।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दिलजीत से अब किसी देशभक्ति की उम्मीद नहीं है, उम्मीद है कि अब उन्हें सेना पर आधारित फिल्मों से हटा दिया जाएगा।”

एक यूजर ने कहा, “हमेशा से अलगाववादी सोच वाले रहे हैं दिलजीत, इसमें कोई नई बात नहीं है।” कई यूजर्स ने उन्हें “शर्मनाक” और “भारत विरोधी मानसिकता रखने वाला” तक कह डाला।


भारत-पाकिस्तान के हालिया हालात
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर करारा जवाब दिया। हालांकि दोनों देशों ने बाद में आपसी सहमति से सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय लिया।

हानिया और दिलजीत की पुरानी मुलाकात
दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर इससे पहले लंदन के O2 एरिना में आयोजित एक म्यूज़िक शो के दौरान एक साथ नजर आ चुके हैं। दिलजीत ने हानिया को स्टेज पर बुलाया था और दोनों के बीच दोस्ताना बातचीत भी हुई थी।

सरदार जी 3 के बारे में
‘सरदार जी 3’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलजीत और हानिया के किरदार एक यूके के हवेली से आत्मा को भगाने की जिम्मेदारी निभाते हैं। फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और इसमें मनव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बजवा और सपना पब्बी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जून को सिर्फ विदेशों में रिलीज़ की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story