Satish Shah Death News: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर

satish shah death
X

satish shah death

Satish Shah Death: ‘सराभाई वर्सेज सराभाई’ फेम अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे सतीश शाह के निधन की खबर से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

Satish Shah Death: कॉमेडी के मशहूर चेहरे और दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। महज 74 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने आज (25 अक्टूबर 2025) दोहपर 2.30 बजे अपनी आखिरी सांस ली। ‘सराभाई वर्सेज सराभाई’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो और कई फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी से पहचान बनाने वाले सतीश शाह वक्त से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। अभिनेता का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा। बता दें, सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को गुजरात में हुआ था। उनके निधन से पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने दिग्गज अभिनेता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। पंडित ने अपने X पोस्ट में लिखा, "आपको यह बताते हुए दुख और स्तब्धता हो रही है कि हमारे प्रिय मित्र और एक महान अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया है। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। हमारे उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति। ओम शांति।"

जॉनी लीवर ने जताया शोक

जॉनी लीवर ने सतीश शाह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने x पोस्ट लिखा- "हमने एक महान कलाकार और अपने 40 साल से भी ज्यादा पुराने सबसे प्यारे दोस्त को खो दिया है। यकीन करना मुश्किल है। मैंने उनसे अभी दो दिन पहले ही बात की थी। सतीश भाई, आपकी बहुत याद आएगी। फिल्म और टेलीविजन में आपके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

गुजरात से निकलकर जीता करोड़ों लोगों का दिल

अभिनेता सतीश शाह ने गुजरात से निकलकर पूरे देश में अपनी कला का डंका बजाया। उनका जन्म गुजरात के मांडवी में 1950 या 1951 में हुआ था। इस तारीख को लेकर थोड़ी असमंजस बनी हुई है।

पूरा नाम सतीश रविलाल शाह है। पढ़ाई के लिए उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से शुरुआत की और फिर पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से अभिनय की बारीकियां सीखीं। साल 1972 में उन्होंने मधु शाह से शादी की और जीवन की नई पारी शुरू की।

करियर की शुरुआत की बात करें तो सतीश शाह ने 1970 के दशक में 'भगवान परशुराम' फिल्म से डेब्यू किया। इसके बाद वे 'अरविंद देसाई की अजीब दास्तान', 'गमन', 'उमराव जान', 'शक्ति', 'जाने भी दो यारों' और 'विक्रम बेताल' जैसी यादगार फिल्मों में अपनी छाप छोड़ते नजर आए। उनकी कॉमिक टाइमिंग और बहुमुखी अभिनय ने उन्हें बहुत ही कम समय में दर्शकों का चहेता बना दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story