संत से सियासत के शिखर तक: CM योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय' ने मचाई धूम

सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक अजेय ने मचाई धूम
X

सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म 'अजेय' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। पहले ही दिन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।

CM Yogi Adityanath Biopic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय' ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा दी है। शुक्रवार को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी।

आपको बता दें की इस फ़िल्म में योगी के व्यक्तित्व और उनके जीवन संघर्ष को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है, कैसे एक संत उत्तर प्रदेश के सियासत का सबसे बड़ा सरताज बना, तमाम मिथ्याओं को तोड़ते हुए लगातार दो बार उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश के सत्ता की शीर्ष कुर्सी पर बैठा।

आपको बता दें की रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अनंत जोशी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, उनके साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव और पवन मल्होत्रा ​​भी हैं।

सीएम योगी के जीवन को पर्दे पर उतारा

इस फिल्म मे दिखाया गया है कि आखिर कैसे योगी आदित्यनाथ सिर्फ 26 वर्ष की आयु में 1998 में पहली बार गोरखपुर से सांसद बने और इसके बाद लगातार पांच बार लोकसभा के सदस्य रहे। 2017 में उत्तर प्रदेश के चुनावी में बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत मिलने के बाद वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

2022 के चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बने जिन्होंने लगातार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार शपथ ली।

संत जीवन से सत्ता तक का सफर

फिल्म 'अजेय' योगी आदित्यनाथ के साधारण जीवन से शुरू होकर उनके गोरखनाथ मठ में एक साधु बनने, फिर राजनीति में प्रवेश करने और अंत में उत्तर प्रदेश की सत्ता तक पहुंचने की प्रेरक कहानी को दर्शाती है। निर्देशक ने फिल्म को इस तरह से पेश किया है कि यह केवल एक जीवनी न होकर, एक प्रेरणादायक कहानी है। इसमें योगी आदित्यनाथ के कठोर अनुशासन, निडर फैसलों और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण को बखूबी दिखाया गया है।


फिल्म को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज

इस फिल्म को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला। फिल्म देखने आए कई दर्शकों ने कहा कि उन्हें योगी आदित्यनाथ की साधना, संघर्ष और सेवा भाव को करीब से जानने का मौका मिला। युवा दर्शकों का कहना था कि यह फिल्म बताती है कि कैसे एक व्यक्ति कठिन परिस्थितियों में भी अपने संकल्प और समर्पण से बड़ा बदलाव ला सकता है। फिल्म खत्म होने के बाद दर्शकों ने सिनेमाघरों से बाहर निकलते हुए 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। दर्शकों और समर्थकों का कहना था कि यह फिल्म केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि प्रेरणा देने वाली कहानी है।

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

जिस तरह से फिल्म ने अपने पहले ही दिन दर्शकों के बीच धूम मचाई है, उससे यह साफ है कि आने वाले दिनों में भी यह सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करेगी। लखनऊ में इसकी शानदार शुरुआत इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छी कमाई करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story