Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Cirkus Collection: सर्कस से बेहतर मदारी का खेल! 2022 की फ्लॉप फिल्मों से भी फीका रहा ओपनिंग डे

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का डाटा भी सामने आ चुका है, जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि फिल्म की शुरुआत काफी ज्यादा फीकी रही है।

box office collection cirkus movie day 1 rohit shetty film start slow opening
X

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Cirkus Box Office Collection: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रणवीर सिंह से लेकर बी टाउन के पॉपुलर सितारों का मेला सर्कस में देखने को मिला। फिल्म क्रिटिक्स से लेकर फैंस को उम्मीद थी कि बड़ी स्टारकास्ट का सीधा फायदा फिल्म को मिलेगा। लेकिन, ज्यादातर मूवी रिव्यूज (movie reviews) में सर्कस को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (box office collection) पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। आइए सस्पेंस खत्म कर ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई से पर्दा उठा देते हैं।

सर्कस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी की फिल्म ने पहले दिन करीब 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो डायरेक्टर की खुद की सुपरहिट फिल्मों (superhit films) की तुलना में काफी ज्यादा कम है। खास बात है कि फिल्म देखर लौट रहे दर्शक भी सर्कस को मनोरंजन का डोज नहीं मान रहे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि सर्कस फिल्म मनोरंजन से काफी ज्यादा दूर रह जाती है और आपको 2 घंटे तक बोर करती है।

धीमी रही रोहित की फिल्म की ओपनिंग

रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), वरुण शर्मा (Varun Sharma), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), मुरली शर्मा, अश्विनी कलसेकर, जॉनी लीवर, टीकू तलसानिया, शुलभा आर्य और सिद्धार्थ जाधव जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म में ज्यादातर स्टार्स की एक्टिंग ने लोगों को निराश किया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में क्या खराब ओपनिंग के साथ शुरू हुई 'सर्कस' फिल्म की कमाई बेहतर हो पाएगी। यदि बीते 12 सालों की रोहित शेट्टी की फिल्मों (Rohit Shetty films) के साथ सर्कस की तुलना करें तो इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन (opening collection) बाकी अन्य रिलीज की तुलना में काफी ज्यादा कम रहा है।

और पढ़ें
Next Story