Salman Khan Film: सलमान खान की हिरोइन बनेंगी चित्रांगदा सिंह, इस फिल्म में पहली बार जमेगी जोड़ी!

सलमान खान और चित्रांगदा सिंह अपूर्व लाखिया की आगामी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।
Salman Khan Upcoming Film: सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ईद 2025 पर रिलीज हुई फिल्म सिकंदर के बाद अब उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता है। हाल ही में खबरें आई थीं कि सलमान अपकमिंग फिल्म को लेकर मीटिंगस कर रहे हैं जिसमें वह आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आ सकते हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर है कि सलमान खान और अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। दोनों को निर्देशक अपूर्व लाखिया की अगली एक्शन-ड्रामा फिल्म में कास्ट किया गया है, जो कथित तौर पर सैन्य घटनाओं से प्रेरित है।
पहली बार सलमान-चित्रांगदा की जोड़ी
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चित्रांगदा सिंह को फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में चुना गया है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यह अपूर्व लाखिया का अपकमिंग प्रोजक्ट बताया जा रहा है। लाखिया इससे पहले 'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'हसीना पारकर' जैसी गंभीर और रियलिस्टिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी अगली फिल्म भी सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है, हालांकि इसकी कहानी से जुड़ी अधिक जानकारी फिलहाल गोपनीय रखी गई है।
सलमान खान और चित्रांगदा सिंह की जोड़ी
सलमान खान पिछले एक दशक में 'टाइगर' फ्रेंचाइज़ी, 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी बड़ी हिट फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज कर चुके हैं। हालांकि, हाल की कुछ फिल्मों के प्रदर्शन के बाद वे अपने करियर में नई दिशा तलाश रहे हैं।
वहीं चित्रांगदा सिंह अपनी प्रभावशाली स्क्रीन प्रेज़ेंस और संजीदा अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उन्हें अब तक बॉलीवुड में बड़े मौके नहीं मिल पाए हैं। हाल ही में वह मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' और नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में नज़र आई थीं, जिसमें उन्होंने एक राजनेता का किरदार निभाया था।
चित्रांगदा के लिए बड़ा ब्रेक
अगर ये खबर सच्ची होती है तो अपूर्व लाखिया की ये फिल्म चित्रांगदा सिंह के लिए एक बड़ा कमर्शियल ब्रेक मानी जा सकती है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब वह सलमान जैसे सुपरस्टार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग की तारीख और रिलीज से जुड़ी जानकारी जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है।